छोटे से बादाम पर तस्वीर बनाकर अभिनेता ऋषि कपूर को दी श्रद्धांजलि

छोटे से बादाम पर तस्वीर बनाकर अभिनेता ऋषि कपूर को दी श्रद्धांजलि



देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर के निधन की खबर सुनकर ऑलमेंड आर्टिस्ट अमन गुलाटी ने बादाम पर ऋषि कपूर एक तस्वीर बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। अमन ने ऋषि कपूर की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

अपने अंदाज में बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर को अमन गुलाटी ने श्रद्धांजलि देते हुए बताया कि उन्हें इस बात का गहरा दुख पहुंचा है कि ऋषि कपूर अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनकी यादों को अपनी चित्रकारी के माध्यम से अमन ने याद किया। अमर ने छोटे से बादाम पर ऋषि कपूर की तस्वीर बनाई। अपने चिर परिचित अंदाज में अमन ने अभिनेता इरफान खान की मौत के बाद उनकी भी तस्वीर बादाम पर बनाई थी। अमन बादाम पर तस्वीर बनाकर कई विश्व रिकॉर्ड बना चुके हैं। यही कारण है अमन ने इस महान हस्ती को भी अपनी चित्रकारी के माध्यम से ही विदाई दी है। अमन ऋषि कपूर की फिल्मों के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। अपने आप को ऋषि कपूर का फैन बताते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने ऋषि कपूर की करीब करीब सभी फिल्मों को देखा है।

Comments