लॉक डाउन में इस संस्था को है बंदर और कुत्तों का ख्याल

लॉक डाउन में इस संस्था को है बंदर और कुत्तों का ख्याल



देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। लाॅकडाउन के चलते निराश्रित पशुओं की सेवा के लिए पिछले 20 दिन से लगातार बन्दरों और कुत्तों को श्री हरि चरण सेवा संस्थान के सदस्य खाना खिला रहे है। 
  20 दिन से लगातार रोटी, फल चना आदि के माध्यमों से शहर के फल मंडी, सब्जी मंडी, संकटा देवी मन्दिर, गुड़ मंडी, रेलवे स्टेशन, एलआरपी चैराहा, एफसीआई आदि जगहों पर बन्दरों और कुत्त्तोंं को संस्था के सदस्य भोजन करा रहे हैंं। संस्था के मनीष मिश्र ने बताया कि  फेसबुक व व्हाट्सएप के माध्यम से शहर के लोगो को जानकारी हुई तो वह भी सहयोग कर रहे है। वहीं आनन्द अग्निहोत्री ने बताया कि जब तक लाकडाउन चलेगा तब तो हम लोग निराश्रित पशुओं के सेवा लगे ही रहेंगे और भोजन की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि युवा नेता अंकुर शुक्ल, प्रतिपल सिंह, डॉ. रामेश्वर माहेश्वरी, नूतन मिश्र आदि लोग नितरन्तर सहयोग कर रहे है। मनीष ने समाज के लोगो से भी अपील की आप अपने घर के बाहर जानवरो के लिए कुछ खाने की सामग्री अवश्य रख दे। ध्यान रहे उसे पॉलिथीन में न रखे, जानवरो का हम आपका सहारा है।


Comments