पुलिस जांच में फलों पर युवक द्वारा कुल्ला कर बेचने का आरोप मिला असत्य

पुलिस जांच में फलों पर युवक द्वारा कुल्ला कर बेचने का आरोप मिला असत्य



तरबूज विक्रेता द्वारा तरबूज पर कुल्ला करके उसे बेचने" से संबंधित वायरल हो रही खबर के संबंध में वास्तविक तथ्यात्मक विवरण

देव श्रीवास्तव
लखीमपुर खीरी फल विक्रेता द्वारा फलों पर कुल्ला कर बेचने के आरोप में पकड़े गए युवक से पूछताछ के बाद पुलिस ने घटना की वास्तविकता को मीडिया से साझा किया इस दौरान पुलिस मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया है कि 25 अप्रैल को विभिन्न व्हाट्सऐप ग्रुप पर यह खबर वायरल हुई कि चांद अली नाम के तरबूज विक्रेता द्वारा मोहल्ला बरखेरवा, लखीमपुर में तरबूज पर कुल्ला करके तरबूज बेचा जा रहा है। जिसे स्थानीय महिलाओं ने पकड़ रखा है।

घटना के संबंध में कोतवाली सदर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर जांच पड़ताल की गई तो ज्ञात हुआ कि "चांद पुत्र पुत्तन निवासी मुगली टोला कस्बा व थाना खीरी" जो काफी समय से फेरी लगाकर मौसमी फल बेचता है। आज दिनांक 25-04-20 को भी वह मोहल्ला बरखेरवा, लखीमपुर में तरबूज बेचने गया था। अत्यधिक गर्मी होने के कारण उसने अपने पास पानी की बोतल रखी थी जिससे वह पानी पी रहा था। तभी कुछ युवक वहां आ गए तथा उसपर मुंह का पानी तरबूज पर गिराने का मिथ्या आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे।

प्रकरण के संबंध में स्थानीय निवासियों से पूछताछ व गहन जांच-पड़ताल के दौरान तरबूज पर कुल्ला करके बेचने की बात पूर्ण रूप से असत्य व निराधार पाई गई।

Comments