लॉक डाउन में समाजवादी मजदूर सभा के कार्यकर्ता घरों में करेंगे उपवास
देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। सरकार के मजदूरों के प्रति संवेदनहीन रवैए के विरोध में समाजवादी मजदूर सभा के कार्यकर्ता 19 अप्रैल को अपने अपने घरों में शारिरीक दूरी व लॉक डाउन के नियमों का पालन कर उपवास करेंगें। शनिवार को बयान जारी करते हुए समाजवादी मजदूर सभा के प्रदेश सचिव सुरेन्द्र कुमार एडवोकेट ने यह जानकारी पत्रकारों को दी।
उनके द्वारा बताया गया कि सरकारों के मजदूर विरोधी रवैये व संवेदनहीनता के चलते समाजवादी मजदूर सभा व अन्य ट्रैड यूनियनों द्वारा रास्ट्रव्यापी आहवान के तहत 19 अप्रैल को प्रातः10 बजे से शाम 5 बजे तक उपवास करेंगे। समाजवादी मजदूर सभा के कार्यकर्ता, मजदूरों के प्रति इस कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन के चलते बेरोजगारी ने भुखमरी और संकट के हालात उत्पन्न कर दिये हैं। ऐसे संकट के दौर मे संवेदनसील, प्रगतिशील, लोकतन्त्र पसंद, समाजसेवी, मानवतावादी, ताकतों से अपील की है कि मजदूरों के पछ मे राष्ट्रव्यापी एकजुटता राष्ट्रीय मुहिम को सफल बनाए। मजदूरों के प्रति राष्ट्रव्यापी एकजुटता उपवास की प्रमुख़ मांगों में- मजदूरों के लिये विशेष कार्य योजना घोषित किया जाना। असंगठित, प्रवासी मजदूरों, सभी दिहाड़ी, ठेका, संविदा, मनरेगा, रेहड़ी, रिक्शा आदि सभी को 10 हजार रुपए दिए जाऐं, लॉक डाउन भत्ता का भुगतान, विभिन्न राज्यों में फंसे सभी प्रवासी मजदूरों के लिये घर वापसी तक मुफ्त विषेस परिवहन व्यवस्था किया जाना, लॉक डाउन के दौरान श्रमिकों के वेतन कटौती, और छटनी पर रोक, वेतन, नौकरी की सुरक्षा सुनिश्चित किया जाना, विभिन्न राज्यों में फसप्रवासी मजदूरों को अभी के स्थान पर भोजन, रासन, राहत, और स्वछ आश्रय की व्यवस्था, प्रवासी मजदूरों पर पुलिस दमन पर रोक व उनके खिलाफ लॉक डाउन में दर्ज मुकदमे वापस हों तथा लॉकडाउन राहत समितियों का गठन कर शहरी तथा ग्रामीण श्रेत्र के असंगठित खेतिहर मजदूरों के कल्याण कार्यक्रम सुनिश्चित कर समितियों में ट्रेड यूनियनों, मजदूरों, और सामाजिक कार्य कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित किया जाना शामिल हैं।
Comments
Post a Comment