आधार कार्ड बनवाना हुआ अब बहुत ही आसान, जाने नया तरीका

आधार कार्ड बनवाना हुआ अब बहुत ही आसान, जाने नया तरीका 



नामांकन केन्द्रों पर बनेंगे आधार कार्ड

लखीमपुर-खीरी। कोरोना महामारी द्वारा उत्पन्न वर्तमान परिस्थितियों में विभिन्न लाभार्थियों को डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर में आ रही कठिनाईयों के दृष्टिगत भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण, (यूआईडीएआई) द्वारा आधार नामांकन केन्द्रों को पुनः प्रारम्भ किये जाने का निर्णय लिया गया है और नामांकन केन्द्रों में ली जाने वाली सावधानियों के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये है।

  शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने अग्रणी जिला प्रबन्धक, इण्डियन बैंक (इलाहाबाद) एवं अधीक्षक प्रधान डाकघर, को नामांकन केन्द्रों से बैंक एवं पोस्ट आफिस के उन समस्त आधार नामांकन केन्द्रों को तत्काल प्रभाव से समस्त केन्द्रों पुनः प्रारम्भ करने के लिए निर्देशित किया है। बताते चले कि जिले भर में विभिन्न बैकों की 37 शाखाओं एवं डाक विभाग के 16 केन्द्रों पर आधार कार्ड बनाये जाएगे।


इन बैंक की शाखाओं में बनेंगे आधार कार्ड

इंडियन बैंक की शाखा अलीगंज, अमृतागंज, अटकोहना, बाकेगंज, बेहजम, ढखेरवा चैराहा, गोला गोकर्णनाथ, ईसानगर, कालाआम, खमरिया पण्डित, कुम्भी (गोला), एलआरपी रोड, मैगलगंज, मितौली, नकहा, निघासन, पलियाकलां, फरधान, रामापुर, रूद्धपुर, शारदानगर, श्रीनगर, सिसैया, आर्यवर्त बैंक की शाखा ढखेरवा, गोला, खमरिया, एलआरपी रोड, मेला मैदान, मोहम्मदी, पड़रियातुला, पलियाकलां, बैंंक ऑफ इण्डिया लखीमपुर स्टेशन रोड, यूनियन बैंक आफ इण्डिया लखीमपुर, पंजाब एण्ड सिंध बैंक सदर चौराहा लखीमपुर, बैंक आफ बडौदा मुख्य शाखा थरवनगंज, केनरा बैंक नौरगाबांद, भारतीय स्टेट बैक मुख्य शाखा हास्पिटल रोड।


इन पोस्ट आफिसों में बनेंगे आधार कार्ड


उपडाकघर ऐरा, बेहजम, धौरहरा, मुख्य डाकघर गोला गोकर्णनाथ, उपडाकघर ईसानगर, प्रधान डाकघर लखीमपुर, इण्डिन पोस्ट पेमेन्ट बैंक, प्रधान डाकघर खीरी, उपडाकघर लखीमपुर, महेवागंज, मितौली, ओयल, पलिया, मोहम्मदी, सम्पूर्णानगर, तिकुनियां।

Comments