भानू की मौत पर गरमाई राजनीति, पहुंचने लगे जनप्रतिनिधि

भानू की मौत पर गरमाई राजनीति, पहुंचने लगे जनप्रतिनिधि


आर्थिक तंगी के चलते भानू ने की थी ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या 

मैगलगंज-खीरी। आर्थिक तंगी और गरीबी के चलते के भानू प्रकाश गुप्ता द्वारा आत्महत्या किये जाने का मामला पर अब राजनैतिक दलों ने अपनी-अपनी रोटियां सेकनी शुरू कर दी है। भानू की मौत के बाद जहां सपा ने परिवार को आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा ने ट्वीट कर सरकार से मदद दिये जाने की मांग की है। वहीं प्रियंका वाड्रा ने सरकार पर बिना तैयारी लाॅकडाउन लगाये जाने के फैसलें को गलत बताया है। 
  बताते चलें की बीती 29 मई को मैगलगंज क्षेत्र के गांव खखरा नई बस्ती निवासी भानु प्रकाश गुप्ता ने आर्थिक तंगी के चलते श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन के नीचे आकर अपनी जान दे दी थी। मामले ने तूल तब पकड़ा, जब मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस को मृतक की जेब में एक सुसाइड नोट मिला। जिसमें उसने अपनी गरीबी और आर्थिक तंगी का हवाला दिया था।  इसी क्रम में क्षेत्रीय सपा नेता क्रांति कुमार सिंह ने मृतक की माता से मुलाकात कर उन्हें ढांढ़स बंधाया और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा एक लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की बात बताई। इसके अलावा कस्ता विधानसभा के पूर्व सपा विधायक सुनील भार्गव एवं लाला ने भी मृतक की मां से मुलाकात की और उन्हें पांच हजार रुपए की आर्थिक मदद की। उपजिलाधिकारी मितौली दिग्विजय सिंह ने भी मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढ़स बंधाया। एसडीएम ने राशन किट एवं नकद आर्थिक मदद करते हुए शीघ्र ही विधवा पेंशन एवं अहेतुक मृतक सहायता राशि उपलब्ध कराने का वादा किया। इसके अलावा कोतवाली प्रभारी चंद्रकांत सिंह ने भी मृतक की मां एवं पत्नी को नकद आर्थिक सहायता दी। पूर्व राज्यसभा सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता जुगल किशोर ने भी मृतक के परिजनों से मुलाकात की एवं मृतक की बेटी की शादी की व्यवस्था कराने की बात कही।

Comments