लायन्स क्लब लखीमपुर उपकार द्वारा किया गया रक्तदान
देव श्रीवास्तव
लखीमपुर -खीरी। मानवता की सेवा दिल से' इस पंक्ति को साकार करते हुए चिरपरिचित समाजसेवी संस्था लायन्स क्लब लखीमपुर उपकार द्वारा पूर्ण सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए लायन्स उपकार नेत्र चिकित्सालय में संस्थाध्यक्ष आर्येन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 15 सदस्यों ने स्वेच्छिक रक्तदान किया। कोविड-19 के चलते जिला अस्पताल खीरी में इस समय रक्त की काफी मांग बढ़ गई है और रक्त की आपूर्ति कठिन हो रही है। इसी मांग को ध्यान में रखते हुए संस्थाध्यक्ष आर्येन्द्र पाल सिंह, रीजन चेयरपर्सन राजवीर सिंह, सुरेन्द्र तोलानी, अरुण कुमार श्रीवास्तव, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, रचना सिंह, एच०एस०पाहवा, रितेश कपूर, नीरज सक्सेना, कुलदीप गुप्ता, अनुज शुक्ला, राजकुमार सक्सेना, रूपाली शुक्ला, विशाल सेठ व डा०रूपक टण्डन ने स्वेच्छिक रक्तदान किया। इस रक्तदान शिविर में मातृ शक्ति ने भी अपनी भागीदारी की। शिविर में जिला चिकित्सालय के सुशांत सिंह, रति वर्मा, रामसागर, मनीष बरनवाल, प्रसून टण्डन, परम वर्मा, डा. निमेष शुक्ला, देव जुनेजा, आरती श्रीवास्तव, अनुराग सक्सेना, बबिता सक्सेना आदि लोग सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment