आर्थिक तंगी से परेशान अधेड़ ट्रेन के आगे कूदा, मौत

आर्थिक तंगी से परेशान अधेड़ ट्रेन के आगे कूदा, मौत



मैगलगंज-खीरी। लॉकडाउन में बेरोजगारी के चलते आर्थिक तंगी से जूझ रहे अधेड़ ने आत्महत्या कर ली। मृतक की जेब से मिले सुसाइड नोट में आर्थिक तंगी और अपने बीमारी का जिक्र किया है।
  जानकारी के अनुसार, मैगलगंज के नई बस्ती खखरा निवासी भानु प्रकाश गुप्ता ने अपनी आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते हताश होकर ट्रेन के आगे कूद गया, जिससे उसकी कट कर दर्दनाक मौत हो गयी। बताते चले भानूप्रकाश गुप्ता शाहजहांपुर में होटल में कार्य करता था। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लाक डाउन में होटल बन्द हो जाने की वजह से भानु प्रकाश अपने गांव नई बस्ती खखरा आये हुए थे, जिसके चलते उनके पास जो भी पूंजी बची हुई थी। उस पूंजी से अपने परिवार का भरण पोषण करते रहे। अंततः घर में राशन पानी के अभाव के चलते भानु प्रकाश गुप्ता ने शाहजहांपुर से सीतापुर की तरफ जा रही है श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। मृतक ने अपनी जेब में एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि कोटे से मिलने वाले राशन के लिये उसके पास पैसे नहीं थे। मृतक के परिवार में पत्नी के अलावा तीन बेटी दो बेटे, एक बेटी की शादी हो गई इसके अतिरिक्त वृद्ध मां भी है। 

Comments