बहुत हुआ समझाना अब अगर गलती करी तो देना पड़ेगा भारी जुर्माना

बहुत हुआ समझाना अब अगर गलती करी तो देना पड़ेगा भारी जुर्माना


कोरोना महामारी के सम्बन्ध में जनपद खीरी प्रशासन द्वारा नयें कदम उठाये गयें


नियमों के उल्लघंन पर देना होगा जुर्माना, डीएम ने जारी किये सख्त निर्देश


लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश महामारी कोविड-19 विनियमावली 2020 के तहत महामारी के दौरान सेवारत किसी स्वास्थ्य देखभाल सेवाकर्मी के विरूद्ध किसी व्यक्ति द्वारा किए गये हिंसात्मक कार्य अथवा महामारी के दौरान किसी सम्पत्ति की किसी प्रकार की क्षति या नुकसान करने के कारण वह भारत सरकार द्वारा जारी महामारी (संशोधन) अध्यादेश, 2020 के अधीन दण्डनीय होगी। उक्त आशय की जानकारी जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने दी।

मास्क न पहनने वाले पर लगेगा जुर्माना


जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि किसी व्यक्ति द्वारा किसी सार्वजनिक स्थान पर अथवा घर से बाहर मुखावरण (मास्क), गमछा, रूमाल, या दुपट्टा/स्कार्फ न पहनने पर या थूकने पर उसे जुर्माने से दण्डित किया जायेगा। उन्होनें बताया कि प्रथम, द्वितीय बार के लिए सौ रूपया मात्र, तृतीय बार तथा प्रत्येक अनुवर्ती बार के लिए जुर्माना पांच सौ रूपया मात्र जुर्माना अदा करना होगा। 

लाकडाॅउन के उल्लंघन पर भी होगा जुर्माना


जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि ऐसे व्यक्ति जो कोविड-19 से पीड़ित न हो, द्वारा लाॅकडाउन का उल्लंघन किये जाने पर प्रथम बार के लिए न्यूनतम जुर्माना सौ रूपया मात्र, जो पांच सौ रूपया मात्र तक हो सकता है, द्वितीय बार के लिए जुर्माना पांच सौ रूपया मात्र, जो एक हजार रूपया मात्र तक हो सकता है एवं द्वितीय बार के पश्चात प्रत्येक उल्लंघन पर पुनरावृत्ति के लिए एक हजार रूपया मात्र जुर्माना से दण्डित किया जायेगा। 

दुपहिया वाहन की पिछली सीट पर की यात्रा तो भरना होगा जुर्माना: डीएम 


जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि यदि दुपहिया वाहन पर पिछली सीट पर यात्रा करते हुए पाये गये तो जुर्माना भरना होगा। उन्होनें बताया कि प्रथम बार जुर्माना दो सौ पचास रूपया मात्र, द्वितीय बार जुर्माना पांच सौ रूपया मात्र, तृतीय बार जुर्माना एक हजार रूपया मात्र एवं तृतीय बार के पश्चात वाहन चलाने का लाईसेन्स निरस्त किये जाने एवं निलम्बित किये जाने की कार्यवाही की जायेगी। 



पूरे जिले में मना ईद-उल-फितर का त्यौहार, लोगो ने घरों में अदा की नमाज, महामारी से निजात की गई दुआ
केन्द्र एवं राज्य सरकार  द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु  डीएम-एसपी समेत सभी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी रहें भ्रमणशील 


लखीमपुर खीरी। सोमवार को पूरे जिले में लोगो ने अपने-अपने घरों में नमाज अदा कर अल्लाह से इस महामारी से निजात दिलाने के लिए दुआ कर ईद-उल-फितर का त्यौहार मनाया। लोग अपने घरों में नमाज अदा करें एवं केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन फील्ड में सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक पूनम भ्रमणशील रहे। 
सोमवार की अल सुबह से डीएम-एसपी जिला मुख्यालय सहित खीरीटाउन एवं अन्य स्थानों पर भ्रमणशील रहे, जिला मुख्यालय पर ईदगाह पहुंचे, जहां बिल्कुल सन्नाटा था, जहां कुछ देर ठहरे और फिर खीरीटाउन के लिए निकल पड़े। इसी के साथ अपर जिला मजिस्ट्रेट-अपर पुलिस अधीक्षक एवं जिले की समस्त तहसीलों में सभी उपजिला मजिस्ट्रेटों एवं क्षेत्राधिकारियों सहित राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों ने भ्रमणशील रहकर सभी अपने अपने घरों में सोशल डिस्टेन्सिंग के साथ नमाज अदा करे सुनिश्चित कराया। 



ग्राम निगरानी समिति के क्रियाशीलता की नब्ज टटोलने कंटेनमेंट जोन पिपरांवा पहुंचे डीएम-एसपी


सर्तकता एवं सोशल डिस्टेन्सिंग संक्रमण से बचने का मूलमंत्र: डीएम


लखीमपुर खीरी। सोमवार को जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक पूनम ने विकास खण्ड फूलबेहड़ में बनाए गये कंटेनमेंट जोन ग्राम पिपरांवा पहुंचकर पूरे ग्राम का सघन भ्रमण किया। जहां उन्होनें कोरोना पाजीटिव पाये गये प्रवासी कामगार के घर पहुंचकर परिवारीजनों से मुलाकातकर उन्हें सतर्कता बरतने के साथ ही आपस में सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन करने के लिए निर्देश दिए और गांव में गठित ग्राम निगरानी समिति के कार्यो का स्थलीय सत्यापन किया। 
परिवारीजनों से मुलाकात के दौरान उन्होनें आशा के द्वारा उनके घर पर फ्लायर लगाने के सम्बन्ध में जानकारी ली और मौके पर मौजूद ग्राम निगरानी समिति के अध्यक्ष ग्राम प्रधान एवं सदस्य सचिव आशा बहन को उनके गांव में आये प्रवासी कामगारों पर सतत निगरानी बरतने के लिए निर्देशित किया और कहा कि वर्तमान समय में ग्राम निगरानी समिति का बहुत ही अहम रोल है यदि जिले में गठित सभी निगरानी समितियों द्वारा अपनी-अपनी जिम्मेदारी एवं दायित्व का सही से निर्वहन किया गया तो वह अपने गांव को ही बल्कि पूरे जनपद को इस महामारी से निजात दिला पायेगे। इस दौरान उन्होनें ग्रामवासियों से भी अनिवार्य रूप से मास्क, गमछा, रूमाल आदि का उपयोग करने के साथ ही दिन में कई बार हाथ धुलने के लिए बताया। इस दौरान डीएम-एसपी ने आशा, ग्राम प्रधान एवं बीट सिपाहियों को मास्क एवं सेनेटाइजर भी प्रदान किये। 



जिला चिकित्सालय रिपोर्ट-

1. संस्थागत क्वारेंटाइन सेन्टर (जी0आई0सी0 धौरहरा) - 0 (वर्तमान में-02)
2. संस्थागत क्वारेंटाइन सेन्टर (डायट खीरी) - 0 (वर्तमान में-0)
3. आइसोलेशन वार्ड जिला चिकित्सालय - 0
4. आइसोलेशन वार्ड कोविड-19 स्तर-1 बेहजम - 43
5. होम क्वारेंटाइन - 25604
6. भेजे गये सेंम्पल - 61
7. कुल भेजे गये सेंम्पल - 1977
8. अभी तक प्राप्त रिपोर्ट - 1877 (1820 निगेटिव)
9. अप्राप्त रिपोर्ट - 102
10. जनपद मे कुल धनात्मक कोविड रोगी - 59
11. कुल ठीक हुये रोगी - 16
12. वर्तमान कोविड-19 संक्रमित एक्टिव केस - 43

Comments