शिवलिंग निकलने की सूचना पर दर्शन करने पहुंचे विधायक

शिवलिंग निकलने की सूचना पर दर्शन करने पहुंचे विधायक



मोहम्मदी-खीरी। गोमती किनारे जंगलीनाथ व टेढे़नाथ के बीच एक किसान द्वारा जमीन बराबर करने के दौरान मिले प्राचीन शिवलिंग की चर्चा व महत्व सुन शुक्रवार को मोहम्मदी विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह ने शिवलिंग का दर्शन पूजन किया तथा खेत में बिखरी प्राचीन ईंटे देखी। 
  विदित हो कि कुछ दिनों पूर्व गोमती व टेढेनाथ धाम के मध्य एक किसान खेत में ऊंचे टीले को बराबर कर रहा था। चार-पांच फुट नीचे जमीन में दवा एक प्राचीन शिवलिंग निकला तथा लगभग एक एकड़ क्षेत्र में काफी पुरानी टूटी-फूटी ईटों का मलवा निकला। लोगों द्वारा शिवलिंग के पौराणिक होने की चर्चा सुनने के बाद आज मोहम्मदी विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह ने वहां पहुंचकर पूजन-अर्चन किया। विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि गोमती किनारे स्थापित सभी शिवलिंग पौराणिक है। यह शिवलिंग भी काफी पुराना प्रतीत होता है। आस-पास बिखरे ईंटों के मलबे को देख कर लगता है कि कभी यहां भव्य निर्माण रहा होगा। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि गोमती के किनारे सभी प्राचीन शिवलिंग जिनका पौराणिक महत्व है, का जीर्णोद्धार हो और शिवलिंगों की यह श्रृंखला पर्यटन की दृष्टि से विकसित हो, उनके प्रयासों से ग्राम रधोला का शिव मंदिर व जंगलीनाथ बाबा के स्थान के सौंदर्यीकरण को पयर्टन विभाग की मंजूरी मिल गयी है, शीघ्र कार्य शरू होगा। इस दौरान विधायक के साथ विवेक कुमार शुक्ला, सुशील त्रिवेदी, दिनेश गुप्ता, रवि शुक्ला, मनोज गुप्ता, भूरे सिंह मौजूद रहे।

Comments