कोरोना- विश्व भर के नेताओं ने नरेंद्र मोदी से पूछा योग और आयुर्वेद कैसे मदद कर सकते हैं
केडीएस न्यूज डेस्क यूपी
कोरोना संकटकाल में पूरे विश्व के वैज्ञानिक व शोधकर्ता इस भरसक प्रयास में लगे हैं कि जल्द से जल्द कोरोना की वैक्सीन को डेवलप किया जा सके। ऐसे में देश के प्रधानमंत्री ने जो बात कही वह बेहद सकून देने वाली है। पीएमओ इंडिया के टि्वटर हैंडल से जो ट्वीट किया गया है वह आज के दौर में बेहद खास है। इसमें योग और आयुर्वेद पर विश्व भर के विश्वास की बात कही गई है। यह भारत के लिए तो बेहद अच्छी खबर है क्योंकि अगर योग और आयुर्वेद से कोरोना जैसी बीमारी से निजात मिल सकती है तो भारतीयों को सिर्फ अपनी दिनचर्या में थोड़ा सा परिवर्तन करना है और उन्हें कोरोना से निजात मिल जाएगी।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मन की बात के जरिए लोगों तक तमाम तरह के संदेश पहुंचाया करते हैं उन्होंने इस बार अपने मन की बात जो ट्विटर हैंडल पर साझा की है वह बेहद दिलचस्प और भारतीयों के लिए तो यहां बहुत ही अच्छी खबर है जो कि इस टि्वटर हैंडल पर जो लिखा गया है उससे तो यह बात साफ हो गई है कि विश्व भर में आज योग और आयुर्वेद को कोरोना से लड़ने का सबसे अच्छा जरिया माना जा रहा है। शायद यही कारण है कि प्रधानमंत्री के द्वारा लिखा गया है कि कोरोना संकट के इस दौर में मेरी विश्व के अनेक नेताओं से बात हुई है लेकिन मैं एक सीक्रेट जरूर आज बताना चाहूंगा विश्व के अनेक नेताओं की जब बातचीत होती है तो मैंने देखा, इन दिनों, उनकी, बहुत ज्यादा दिलचस्पी योग और आयुर्वेद के संबंध में होती है। कुछ नेताओं ने मुझसे पूछा कि कोरोना के इस काल में यह योग और आयुर्वेद कैसे मदद कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री के द्वारा ट्विटर हैंडल पर साझा की गई यह बात भारतीयों के लिए इसलिए भी खास है क्योंकि कोरोना का इलाज अभी तक नहीं मिला है। हालांकि भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने का जो अनुपात है वह बेहद अच्छा है, परंतु जब तक इसका इलाज नहीं आता तब तक हर भारतीय को इससे अपना बचाव करना होगा और शायद इसके लिए आज योग और आयुर्वेद एक अच्छे विकल्प के तौर पर पूरी दुनिया के सामने हैं। ऐसे में हर भारतीय को इसे अपनाकर कोरोना से जंग कर उसे हराना होगा ताकि हम और हमारा परिवार सहित हमारा प्रदेश और हमारा देश कोरोना से जंग को जीत सके।
Comments
Post a Comment