क्षुधा की सुधा बनी नवरत्न मुहिम वी केयर, राहत कार्य की बनी मिसाल

क्षुधा की सुधा बनी नवरत्न मुहिम वी केयर, राहत कार्य की बनी मिसाल


गरीब के बीच सेतु बनी नवरत्न फाउंडेशन्स


अनिल कुमार श्रीवास्तव
नोएडा। अदृश्य राक्षस के खिलाफ आर्थिक रूप से कमजोर क्षेत्रवासियों की क्षुधा तृप्ति ढाल बनकर भूंख और गरीब के बीच सेतु बनी नवरत्न फाउंडेशन्स ने वी केयर मुहिम के अंतर्गत लॉक डाउन के लगभग 60 दिनों में 6 हजार से अधिक परिवारों को राहत पहुंचा कर समाजसेवा के क्षेत्र में प्रेरणादायी मिसाल पेश की है।अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव के इस विचार नवरत्न क्षुधा तृप्ति अभियान "वी केयर" को सफल बनाने के लिए सहयोगी संस्थाओ के साथ रिटायर्ड कर्नल अमिताभ अमित की अगुवाई में शहीद भगत सिंह सेना के सेनानी व नवरत्न सेवी लगातार प्रयासरत रहे और अभियान को पीक पर पहुंचाते हुए लोगों को संबल प्रदान किया है।
वैश्विक स्तर पर तबाही मचा चुके इस कोविड19 रूपी अदृश्य राक्षस के कहर से भारत भी अछूता नही रहा लेकिन भारत के विजय संकल्प के आगे इसकी विभीषिका अन्य देशों की तुलना में कम जरूर रही।ऐसी स्थिति में कोरोना से निपटने के लिए भारी आबादी वाले इस विकासशील देश मे मूलभूत सुविधाओं का अभाव होना लाजमी था।हालांकि सरकारें कोरोना से निपटते हुए लोगो के लिए कल्याणकारी योजनाओं से राहत तो पहुंचा रही हैं लेकिन विशाल आबादी वाले इस देश मे वह ऊंट के मुंह मे जीरा साबित हुई।स्थिति से निपटने के लिए समाजसेवी संस्थाओं व सामाजिक सरोकारों से जुड़े व्यक्तित्वों ने भूंख और गरीबी के खिलाफ इस जंग में भाग लेते हुए आर्थिक रूप से कमजोर लोगो को सहारा दिया।इसी कड़ी में कोरोना के खिलाफ जंग में भूंख, गरीबी, लाचारी की मनोदशा समझते हुए नवरत्न फाउंडेशन्स अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव के विचार वी केयर ने मदद का बीड़ा उठाया।


समाजसेवियों व संस्थाओ के सक्रिय सहयोग से वी केयर मुहिम ने गरीबों की मदद कर लॉक डाउन के पहले चरण में ही प्रेरणादायी मिसाल पेश की थी और लगभग ढाई हजार परिवारों की क्षुधा तृप्त करते हुए जनमानस के हृदयपटल पर खासी जगह बनाई।मदद मुहिम जारी रखते हुए लॉक डाउन के दूसरे चरण तक 4 हजार से अधिक परिवारों की मूल जरूरत पूरी करते हुए समाज मे उदहारण पेश किया था।मदद का कारवां बढ़ाते हुए वी केयर मुहिम अब तक लगभग साठ दिन में 6 हजार परिवारों की एक सप्ताह की भूंख शांत कर कोरोना के खिलाफ मजबूत दीवार बन कर खड़ी है।कोरोना के खिलाफ आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को भूंख से बचाने के लिए पिरामिड बने इस नवरत्न 'वी केयर" ने अपनी क्षुधा तृप्ति सेवा से देश, समाज और गरीबों के मन पटल पर खासी जगह बनाई है।

Comments