मुठभेड़ में पकड़ा गया दस हजार का इनामी बदमाश
देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। मुठभेड़ के दौरान पसगवां थाना पुलिस ने एक दस हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। यह बदमाश गोकशी जैसे अपराधों में लिप्त था।
एसपी खीरी पूनम ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि थाना पसगवां पुलिस द्वारा मुठभेड़ के दौरान 10 हजार रुपए के इनामिया तथा गैंगेस्टर व गोकशी के मुकदमों का वांछित अभियुक्त चाँद मियां (32) पुत्र बाबू निवासी ग्राम सिसौरा नासिर थाना पसगवां जनपद खीरी को खजुहा अड्डा सिसौरा नासिर मोड़ से गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर, एक जिन्दा व एक खोखा कारतूस 315 बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त एक शातिर गैंग का गैंगलीडर व गोकशी का अभ्यस्त एवं पेशेवर अपराधी है। जिसके विरुद्ध पूर्व से गैंगेस्टर व गोकशी के मुकदमे दर्ज हैं।
Comments
Post a Comment