पुरानी रंजिश के चलते दो ग्रामीणों की हत्या
देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। नीमगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुरानी रंजिश के चलते कुछ दबंगों ने बुधवार देर शाम धारदार हथियार से ताबड़तोड़ प्रहार कर दो लोगों को घायल कर दिया। गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाते समय में दोनों मौत हो गई। डबल मर्डर की घटना से गांव में दहशत का माहौल है। एतिहाद के तौर पर गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
नीमगांव थाना क्षेत्र के गांव भूलनपुर निवासी बृज बिहारी और रामगोपाल पर कुछ दबंगों ने गांव के बाहर अचानक धारदार हथियारों से हमला कर दिया। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। गांव वालों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रवाना किया, परंतु दोनों ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले पर जानकारी देते हुए एसपी खीरी पूनम ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते दोनों की हत्या की गई है। हत्यारों की तलाश में पुलिस टीम को लगा दी गई है जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
Comments
Post a Comment