बरनवाल नवयुवक संघ द्वारा आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

बरनवाल नवयुवक संघ द्वारा आयोजित हुआ रक्तदान शिविर


देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। रक्तदान महादान का मूल मंत्र लेकर बरनवाल समाज के नवयुवकों ने ब्लड बैंक में रक्तदान किया। समाज के नवयुवकों ने इस रक्तदान को समाज के बुद्धिजीवियों की प्रेरणा बताया।
किसी को जीवन देना या किसी की जान बचाना कितना महत्वपूर्ण है इसे इसी बात से समझा जा सकता है कि आपके द्वारा किया जाने वाला छोटा-छोटा प्रयास एक बड़ा संकल्प लेकर समाज के सामने आता है ऐसे में रक्तदान भी किसी को जीवन देने के बराबर है शायद इसीलिए रक्तदान महादान की संख्या में रखा गया है। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए बरनवाल समाज नवयुवक संघ द्वारा जिला अस्पताल ब्लड बैंक में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में पार्थ बरनवाल, संजय बरनवाल, नीता बरनवाल, अंशल गर्ग, प्रखर बरनवाल, मनीष बरनवाल, ज्योति बरनवाल, नितिन बरनवाल, रोमित बरनवाल आदि बहुत से बरनवाल बंधुओं द्वारा रक्तदान किया गया । कार्यक्रम का संयोजन राजीव बरनवाल और कनिष्क बरनवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रतीक बरनवाल और नितिन बरनवाल के द्वारा की गई ।

Comments