चाइल्डलाइन के प्रयासों से रुकी नाबालिग बालिका की शादी
चाइल्डलाइन के प्रयासों से रुकी नाबालिग बालिका की शादी
लखीमपुर-खीरी। नाबालिक बालिका की शादी को चाइल्डलाइन के प्रयासों द्वारा रुकवा दिया गया। बालिका के माता-पिता शुक्रवार को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत हुए जहां उन्होंने बालिक होने के बाद ही बालिका की शादी करने का शपथ पत्र दिया।
चाइल्डलाइन समन्वयक प्रदीप शुक्ला ने बताया कि चाइल्डलाइन को यह सूचना मिली की शहर के मोहल्ला हिदायत नगर में रहने वाली एक नाबालिक 15 वर्षीय बालिका का जबर्दस्ती विवाह कराया जा रहा है। जिस पर उनकी टीम सदस्य विभा व प्रियंका बालिका के घर पहुंचे और जानकारी इकट्ठा की। इसके बाद इसकी जानकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी व पुलिस को दी। गुरुवार को पुलिस के साथ टीम मौके पर पहुंची और नाबालिग बालिका के माता-पिता से पूछताछ की जिसमें उन्होंने बताया कि वह उसकी शादी बिसवां जिला सीतापुर के रहने वाले एक युवक से कर रही हैं। इस पर टीम ने उन्हें समझाया और बालिका के बालिक होने पर ही शादी करने के नियम और कानून के बारे में जानकारी दी। बालिका से पूछताछ भी की गई जिसमें बालिका ने बताया कि वह कक्षा नौ की छात्रा है और अभी और पढ़ना चाहती है। इसके बाद माता-पिता को बाल कल्याण समिति के समक्ष उपस्थित होने के निर्देश दिए गए। शुक्रवार को जब चाइल्डलाइन की टीम द्वारा बालिका के माता-पिता को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया तो माता-पिता द्वारा लिखित शपथ पत्र देकर माफी मांगी गई और बालिका की उम्र 18 वर्ष की हो जाने के बाद ही शादी करने की बात कही गई।
Comments
Post a Comment