बाढ़ एवं कटान से बचाव के लिये बने सुरक्षा कवचों का जायजा लेने पहुंचे डीएम

बाढ़ एवं कटान से बचाव के लिये बने सुरक्षा कवचों का जायजा लेने पहुंचे डीएम



लखीमपुर-खीरी। शनिवार की देर शाम जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक पूनम और अधीक्षण अभियंता (बाढ़ मंडल) लखीमपुर संतोष कुमार पांडे के साथ पलिया पुल के डाउनस्ट्रीम में शारदा नदी के बाएं किनारे पर स्थित ढकियाखुर्द, ढकियाकला तथा शाहपुर ग्राम समूह की सुरक्षा हेतु कटाव निरोधक परियोजनाओं का स्थलीय सत्यापन कर हाल जाना। डीएम ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि तटबंधों के अतिसंवेदनशील स्थल एवं बाढ़ तथा कटान से प्रभावित ग्रामों की सुरक्षा हेतु पर्याप्त मात्रा में रिजर्व स्टाक के रूप में सीमेन्ट की खाली बोरी, नाॅयलान क्रेट, ब्रिक रोड़ा, बांस बल्ली, परक्यूपाइन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाय तथा संवदेनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थलों की सतत निगरानी की जाय। मौके पर मौजूद अधिशासी अभियंता (बाढ़ खंड) राजीव कुमार ने परियोजना के संबंध में अब तक किए गए कार्यों के संबंध में डीएम व एसपी को बिंदुवार जानकारी देते हुए बताया कि परियोजना का 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशानुरूप बाढ़ की विभीषिका से निपटने में जिलाधिकारी के कुशल निर्देशन में वह पूरी तरह से तत्पर हैं। अधिशासी अभियंता (बाढ़ खंड) राजीव कुमार ने बताया कि परियोजना की लागत 632.47 लाख है। परियोजना में 880 मीटर लंबाई तथा 50-50 के अंतराल पर 21 मीटर लंबाई में 10 मीटर चैड़ाई में सीमेंट की खाली बोरी में बालू भरकर उसे नायलान क्रेट में भरकर तथा स्लोप व टॉप पर दो लेयर में जीईओ बैग में आरबीएम भरकर प्लेटफार्म निर्माण कर 18 नग स्टड बनाकर उसके ऊपर तीन रो में पर परक्यूपाइन लगाकर बंबू ब्रेसिंग करते हुए उसके अंदर झाड़ झंकार भरने के कार्य के साथ ही बैंक स्लोप पर दो लेयर में जियो बैग में आरबीएम भरकर लगाने का कार्य जा रहा है। 



डीएम व एसपी ने मौजूद अधिकारियों को सतत् चैकशी बरतने, तटबन्धों पर पेट्रोलिंग करने, बाढ़ क्षेत्र में सुरक्षा समितियां बनाकर उनसे लगातार समन्वय स्थापित करने, तटबन्ध में कही कटान की सूचना प्राप्त होने पर दु्रत गति से पहुंचकर फ्लड फाइटिंग का कार्य करने, तटबन्धों एवं बाढ़ से कटान के स्थल का तत्काल अनुरक्षण आदि कार्य करने से बाढ़/जलप्लावन से बचाव किये जाय। निरीक्षण में परियोजना का कार्य गुणवत्तापरक व कार्य की प्रगति संतोषजनक पायी गई। डीएम ने निर्देश दिए कि परियोजना का कार्य ससमय पूर्ण किया जाए। परियोजना समय से पूर्ण होने पर ही इसका वास्तविक लाभ जनता को मिल सकेगा। इस मौके पर अधिशासी अभियंता (बाढ़ खंड) शारदा नगर राजीव कुमार, एसडीएम पलिया पूजा यादव व सीओ पलिया कुलदीप कुकरेती मौजूद रहे।

Comments