सड़क सुरक्षा सप्ताह की तैयारियों को लेकर डीएम ने की बैठक, आप भी जाने क्या करना है
डीएम की अध्यक्षता में हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
लखीमपुर-खीरी। मुख्य सचिव एवं अपर परिवहन आयुक्त (स.सु.) उत्तर प्रदेश द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में 22 जून से 28 जून तक प्रथम सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। उक्त सप्ताह के अन्तर्गत प्रतिदिन आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों का निर्धारण जिलाधिकारी द्वारा शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार सुनिश्चित किया गया। जिसके क्रम में सप्ताह के प्रथम दिन आज सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि जनपद में चिन्हित ब्लेक स्पाट के प्रति कृत सुधारात्मक कार्यवाही का लिखित विवरण उपलब्ध कराया जाये अथवा जिन पर सुधारात्मक कार्यवाही नहीं की गयी है, वहां अविलम्ब सुधारात्मक कार्यवाही कराकर अवगत कराया जाए। जनपद के समस्त स्कूली वाहनों के चालक के चरित्र एवं ड्राइविंग लाईसेन्स के सत्यापन की कार्यवाही परिवहन विभाग तथा शिक्षा विभाग द्वारा की जा रही है। इस सम्बन्ध में पुलिस विभाग से आवश्यकतानुसार समन्वय स्थापित कर कार्यवाही पूर्ण की जाए। आने वाले गन्ना सीजन की तैयारी अभी से की जाए तथा किसी भी हाल में गन्ना क्रय केन्द्र से चीनी मिल तक गन्ने का परिवहन ट्राले से न होने दिया जाए अथवा गन्ना के परिवहन से सम्बन्धित समस्याओं का निराकरण सम्बन्धित विभाग से समन्वय स्थापित कर अगले सीजन से पहले अनिवार्य रूप से पूर्ण करा लिया जाये। बैठक का संचालन सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन बीके सिंह ने किया। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. मनोज अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. आरसी अग्रवाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आरपी दीक्षित, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग योगेन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी पुलिस सदर विजय आनन्द, जिला गन्ना अधिकारी ब्रजेश कुमार पटेल, उपनिरीक्षक यातायात सूर्यमणि यादव सहित विभिन्न विभागो अधिकारी मौजूद रहे।
जिला स्वच्छता समिति की बैठक हुई आयोजित
लखीमपुर-खीरी। सोमवार को जिलाधिकारी व अध्यक्ष जिला स्वच्छता समिति शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति की बैंठक आयोजित हुई। बैठक में एनओएलबी के लक्ष्य की पूर्ति हेतु राज्य स्तर से प्राप्त धनराशि के सापेक्ष ग्राम पंचायतों को आंवटित की गयी धनराशि का अनुमोदन एवं ग्राम पंचायतों द्वारा लाभार्थियों को नियमानुसार अनुदान धनराशि खातें में 25 जून तक हस्तान्तरित करने पर प्रमुख रूप से चर्चा की गयी। जिला स्वच्छता समिति द्वारा प्रस्ताव दिया गया कि जिन ग्राम पंचायतों द्वारा शासन द्वारा निर्धारित तिथि 25 जून तक ग्राम निधि छह में लम्बित धनराशि अनिवार्य रूप से लाभार्थियों के खातों में स्थानान्तरित कर दी जाय अन्यथा सम्बन्धितों के विरूद्व कार्यवाही जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी/उपाध्यक्ष अरविन्द सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. मनोज अग्रवाल, अधिशाषी अभियन्ता, जल निगम आरबी श्रीवास्तव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बुद्धप्रिय सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सहायक सूचना निदेशक रत्नेश चन्द्र, जिला पंचायत राज अधिकारी/सदस्य सचिव अजय कुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment