बाढ़ से बचाव हेतु बनाये गये सुरक्षा कवचों की जमीनी हकीकत जानने पहुंचे डीएम

बाढ़ से बचाव हेतु बनाये गये सुरक्षा कवचों की जमीनी हकीकत जानने पहुंचे डीएम


लखीमपुर-खीरी। बुधवार को जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने जिले की तहसील धौरहरा के सम्भावित बाढ़/कटान गस्त क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया और सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
  जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम शारदा नदी के बाये किनारे पर स्थित ग्राम समूह राजापुर भज्जा एवं परियनपुरवा की सुरक्षा हेतु कटान निरोधक कार्यो/परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया। बताते चले कि यह परियोजना की लागत 577.30 लाख की है। इस परियोजना के अन्र्तगत 900 मीटर लम्बाई में ईसी बैग का बेस बनाकर टाप पर दो लेयर जीईओ बैग का एप्रन एवं 19-अदद परक्यूपाईन स्टड (21Û10) निर्माण किया जा चुका है तथा 02-लेयर जीईओ बैग से बैक स्लोप पिचिंग का कार्य किया जा रहा है। मौके पर मौजूद अधिशासी अभियंता बाढ़ खण्ड राजीव कुमार ने बताया कि परियोजना के 85 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिये गये है। डीएम ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि तटबंधों के अतिसंवेदनशील स्थल एवं बाढ़ तथा कटान से प्रभावित ग्रामों की सुरक्षा हेतु पर्याप्त मात्रा में रिजर्व स्टाक के रूप में सीमेन्ट की खाली बोरी, नाॅयलान क्रेट, ब्रिक रोड़ा, बांस बल्ली, परक्यूपाइन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाय तथा संवदेनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थलों की सतत निगरानी की जाये।
  इसके उपरांत रामनगर बगहा में बनाई जा रही परियोजना का निरीक्षण किया और परियोजना को एक सप्ताह के भीतर सुरक्षित स्तर तक पूर्ण करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि परियोजना के समय से पूर्ण होने पर ही इसका वास्तविक लाभ जनता को मिल सकेगा। निरीक्षण के दौरान उक्त दोनों परियोजनाओ का कार्य गुणवत्तापरक पाया गया। जिलाधिकारी ने मौजूद अधिकारियों को सतत् चैकसी बरतने, तटबन्धों पर पेट्रोलिंग करने, बाढ़ क्षेत्र में सुरक्षा समितियां बनाकर उनसे लगातार समन्वय स्थापित करने, तटबन्ध में कही कटान की सूचना प्राप्त होने पर दु्रत गति से पहंुचकर फ्लड फाइटिंग का कार्य करने, तटबन्धों एवं बाढ़ से कटान के स्थल का तत्काल अनुरक्षण आदि कार्य करने से बाढ़/जलप्लावन से बचाव किये जाये। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी धौरहरा सुनन्दु सुधाकरन, प्रभारी निरीक्षक धौरहरा डीपी तिवारी, तहसीलदार अनिल यादव, अधिशासी अभियंता बाढ़खण्ड राजीव कुमार मौजूद रहे।

Comments