ट्रक की चपेट में आया बुजुर्ग, मौके पर मौत
मंडी समिति में सब्जी से भरे वाहन को बैक करते समय हुई दुर्घटना
पलियाकलां-खीरी। नगर स्थित मंडी समिति में सब्जी से भरे वाहन को बैक करते समय एक बुजुर्ग की कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेते हुए शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
पलिया नवीन मंडी में गुरुवार की सुबह प्याज से भरी गाड़ी को बैक करते समय पिछले टायर की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेते हुए शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। घंटों की मशक्कत के बाद मृतक की पहचान गजरौला निवासी रामविलास (65) पुत्र सूर्य बली के रूप में हो सकी। बताया जाता है कि मृतक रोज सुबह मंडी में छुटपुट काम करता था जिसके बदले में मंडी व्यापारी सब्जी व पैसे आदि देकर उसकी मदद किया करते थे।
Comments
Post a Comment