पति ने चाकू से गोद कर पत्नी को उतारा मौत के घाट

पति ने चाकू से गोद कर पत्नी को उतारा मौत के घाट


पसगवां-खीरी। पसगवां थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एक पति ने अपनी गर्भवती पत्नी की चाकू से गोद कर निर्मम हत्या कर दी। सूचना पर पहुंंची पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। वहीं मृतका के परिजनों की तहरीर पर पति के विरूद्ध हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। 

जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के बरवर नगर पंचायत के मोहल्ला गंधीनगर निवासी बबलू पुत्र बद्रीप्रसाद की पत्नी रेनू देवी (35) सोमवार सुबह चाय बना रही थी। इसी समय किसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया। जिसके बाद गुस्साये बबलू ने अपनी पत्नी रेनू पर पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति बब्लू मौके से फरार हो गया। मृतका के चाचा रामनरेश ने बताया कि मृतका रेनू छह माह की गर्भवती थी। घटना की सूचना स्थानीय चौकी पुलिस को मिली। जिस पर पहंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। इधर सूचना प्राप्त होते ही घटना स्थल का जायजा लेने पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार यादव व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आदर्श कुमार सिंह मय फोर्स पहुंचे और मौका-मुआयना किया। वहीं चैकी प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने आरोपी बब्लू को धर दबोचा। बब्लू ने बताया कि उसे अपनी पत्नी पर शक था। इसी को लेकर आपस मे आये दिन विवाद होता रहता था। बताते चले मृतका रेनू देवी के तीन बच्चे, बादल (6), रक्षा देवी (5), आयुष (3) है। मृतका के पिता खुशीराम निवासी कचनार, कोतवाली मोहम्मदी ने घटना की तहरीर अपने दामाद बबलू के विरुद्ध पुलिस को दी है। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इधर रेनू देवी की मौत के बाद उसके बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है।

Comments