दुग्ध उत्पादन से जुड़े हैं तो मिलेगा किसान क्रेडिट कार्ड
लखीमपुर-खीरी। प्रधानमंत्री, भारत सरकार द्वारा घोषित आर्थिक पैकेज के अर्न्तगत डेयरी किसानों को भी किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा प्रदान किये जाने हेतु बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में डीएलसीसी की बैठक आयोजित हुई। बैठक में उप दुग्धशाला विकास अधिकारी श्याम सुन्दर ने जनपद में दुग्ध समितियों के 19920 दुग्ध उत्पादक सदस्यों के किसान क्रेडिट कार्ड बनाए जाने के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से जानकारी देकर अवगत कराया। डीएम ने कहा कि डेयरी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से आच्छादित किया जाना भारत सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। उन्होंने अग्रणी जिला प्रबन्धक जितेन्द्र नाथ श्रीवास्तव एवं उपस्थित बैक अधिकारियों को अभियान चलाकर सरकार की मंशानुरूप शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरूण कुमार सिंह प्रथम, अग्रणी जिला प्रबन्धक जितेन्द्र नाथ श्रीवास्तव, स्थानीय प्रभारी दुग्ध संघ लखनऊ परिक्षेत्र लखीमपुर जीएल वमा्र एवं समस्त दुग्ध विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment