मास्टर ने की बालिका के साथ छेड़छाड़, मुकदमा दर्ज

मास्टर ने की बच्ची के साथ छेड़छाड़, मुकदमा दर्ज


अनुज शुक्ला
लखीमपुर-खीरी। मानवता को शर्मसार करने वाला एक और मामला धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के प्रकाश में आया है। जहां एक मास्टर द्वारा जो इस बच्ची को ट्यूशन पढ़ा था ने बच्ची के साथ छेड़छाड़ की। जिसके बाद मामला कोतवाली पहुंचा। परिवार वालों की तहरीर पर मास्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।

धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के गांव में एक सात वर्षीय बच्ची के साथ ट्यूशन मास्टर द्वारा छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है सूचना के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। गांव कि सात वर्षीय बालिका साथी बच्चों के साथ गांव में ही ट्यूशन पढ़ने गयी थी। पढ़ाई के बाद मास्टर ने सभी को छुट्टी देकर बालिका को रोक लिया और उसके साथ छेड़खानी करने लगा।  जिससे बालिका घायल हो गयी। घर आकर बालिका ने पूरी बात अपनी मां को बताई । बच्ची के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक डीपी तिवारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Comments