पोस्टमैन के घर से 25 हजार की नकदी समेत लाखों की चोरी
खमरिया-खीरी। थाना ईसानगर क्षेत्र में चोरों की बाढ़ आ गयी है। बेख़ौफ़ चोर क्षेत्र में आये दिन किसी न किसी को अपना शिकार बनाकर लाखों की चोरी कर चुनौती दे रहे है। वहीं स्थानीय पुलिस इन चोरों को पकड़ पाने में बेबस नजर आ रही है।
बीती मंगलवार की रात क्षेत्र के ग्राम लाखुन निवासी पोस्टमैन सर्वेश कुमार पुत्र अवधराम के घर मे बने पोस्ट ऑफिस में घुसे चोरों ने 25 हजार की नक़दी समेत जरूरी कागज़ात उठा ले गये। यहीं नहीं बेख़ौफ़ चोरों ने पोस्ट ऑफिस के पीछे बने घर में घुसकर आलमारी की लॉक तोड़कर उसमें रखे दो मोबाइल, मंगलसूत्र, तीन जोड़ी पायल, दो नाक के फूल, तीन जोड़ी मीना, करधनी, भेषर, दो कंगनों पर भी हाथ साफ कर दिया। इसके साथ-साथ घर मे रखे बक्सों को उठाकर गांव के बाहर सुबोध तिवारी के केले के खेत में ले जाकर खाली कर डाल दिया। इस दौरान पूरा परिवार घर की छत पर सो रहा था। सुबह जानकारी होने पर सर्वेश कुमार ने इधर-उधर तलाश की तो केले के खेत से खाली बक्से बरामद हुये। जिसकी तहरीर पीड़ित द्वारा थाने पर दी गयी है। तहरीर पाकर थाना पुलिस ने पूर्व की भांति जल्द ही चोरों को पकड़कर खुलासा करने का आश्वासन दिया है।
Comments
Post a Comment