टीन काटकर दुकान में घुसे चोर, हजारों का माल किया साफ

टीन काटकर दुकान में घुसे चोर, हजारों का माल किया साफ


पलियाकलां-खीरी। नगर पालिका रोड पर पुलिस से बेखौफ चोरों ने शनिवार की रात एक मिठाई की दुकान को अपना निशाना बनाया। चोर दुकान की छत पर लगी टीन को काटकर दुकान में घुसे और गुल्लक में रखी पांच हजार रुपए की धनराशि व माल लेकर पीछे के दरवाजे से फरार हो गए। दुकान स्वामी को चोरी की सूचना तब हुई जब वह सुबह दुकान खोलने पहुंचा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करते हुए चोरी के खुलासे का आश्वासन दिया है।
  शहर में लगातार अपराधों का ग्राफ बढ़ रहा है और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है। कभी दिनदहाड़े महिला को मौत के घाट उतार दिया जाता है तो कभी दो पक्ष आपस में इस कदर भिड़ जाते हैं कि वह एक दूसरे की जान लेने पर उतारू हो जाते हैं। सूचना के बाद भी जब पुलिस आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं करती तो अपराधियों के हौसले और बुलंद हो जाते हैं और वह अगली घटना को अंजाम देने से नहीं चूकते। इसी क्रम में शनिवार की देर रात पुलिस से बेखौफ चोरों ने मोनी बाबा तिराहे के पास स्थित एक मिठाई की दुकान को अपना निशाना बनाया। पुलिस से बेखौफ चोर दुकान की छत पर चढ़ गए और टीन काटकर दुकान में रखी करीब पांच हजार रुपए की नकदी व हजारों का सामान लेकर फरार हो गए। दुकान स्वामी चमन गुप्ता पुत्र रामचंद्र गुप्ता ने बताया कि उसे भी चोरी की जानकारी तब हुई जब आज सुबह दुकान खोलने पहुंचा। दुकान स्वामी के मुताबिक चोर गुल्लक में रखे पांच हजार रुपए व गैस सिलेंडर आदि सामान चोरी कर ले गए।

Comments