खीरी का यह डॉक्टर कोरोना खत्म होने से पहले नहीं आना चाहता अपने घर
समाज सेवा के भाव से डॉक्टर संदीप राजवंशी लगातार लोगों का कर रहे हैं इलाज
लखीमपुर-खीरी। कोरोना महामारी के दौरान जहां लोग सुरक्षित रहने के लिए अपने घरों में रहने को मजबूर हैं। ऐसे में कुछ ऐसे भी लोग हैं जो अपने घरों से दूर रहकर समाज सेवा के काम में लगे हुए हैं। ऐसा ही एक युवा लखीमपुर खीरी का रहने वाला है जो इन दिनों मेरठ मेडिकल कॉलेज में बतौर डॉक्टर अपनी सेवा दे रहा है।
कोरोना ने पूरे विश्व को हिला कर रख दिया है। चीन से निकला यह वायरस पूरी दुनिया में इतनी तेजी से फैला कि लोग समझ ही नहीं पाए कि आखिर इससे कैसे बचना है परंतु जब इस वायरस के कदम हिंदुस्तान की सर जमीन पर पड़े तो इसे भी मालूम पड़ गया हिंदुस्तानियों को जीतना आसान नहीं है क्योंकि कि यहां आज एक मजबूत सरकार है और देशवासियों के लिए लड़ने वाले तमाम कोरोना योद्धा! इन्हीं योद्धाओं में से एक लखीमपुर खीरी के मोहल्ला सरबती देवी कॉलोनी निवासी डॉक्टर संदीप राजवंशी पुत्र श्री मुन्नालाल हैं। एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज मेरठ में रेजिडेंट डॉक्टर रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट में डॉक्टर संदीप राजवंशी अपनी सेवा दे रहे हैं। कोरोना के संकट काल में उन्होंने बिना छुट्टी लिए लगातार सेवा की है। लॉकडाउन रहा हो या आज का समय वह अभी तक अपने घर नहीं आए हैं। इस मामले में जब उनके मित्र यदा-कदा डॉक्टर संदीप से बात करते हैं तो संदीप के शब्द यही होते हैं कि दोस्तों जब तक कोरोना का यह संकटकाल खत्म नहीं हो जाता तब तक मैं घर कैसे आ सकता हूं, मेरे कंधों पर आज समाज का जो दायित्व है उसे निभाना मेरा पहला कर्तव्य है।
डॉ. संदीप भी इस दौरान अपने दोस्तों को खूब याद करते हैं परंतु उनके पास सिर्फ एक ही जरिया है वह है उनका फोन! जब समय मिलता है तो डॉक्टर संदीप अपने दोस्तों से फोन पर बात कर अपने दिल का हाल बयां करते हैं। हालांकि आज ऐसे तमाम कोरोना वारियर समाज के लिए अपना योगदान दे रहे हैं। इन सभी को केडीएस न्यूज परिवार और उनके पाठकों की ओर से बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
Comments
Post a Comment