मीट को लेकर हुआ विवाद के बाद पत्नी की मौत

मीट को लेकर हुआ विवाद के बाद पत्नी की मौत


नवविवाहित पति-पत्नी में हुई कहासुनी, दोनों ने खाया जहर

जिला अस्पताल में पत्नी की हुई मौत, पति की हालत गंभीर

खमरिया-खीरी। थाना ईसानगर क्षेत्र के अन्तर्गत मीट को लेकर नवविवाहित पति-पत्नी में विवाद हो गया। जिसके बाद दोनों ने जहर खा लिया। परिजन आनन-फानन में दोनों को लेकर जिला अस्पताल आये जहां, इलाज के दौरान पत्नी की मौत हो गयी। वहीं पति जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। इधर अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पीएम के लिये भेज दिया है। 

  जानकारी के अनुसार, थाना ईसानगर क्षेत्र के ग्राम लाखुन में 12 जून को ही पड़ोसी जनपद सीतापुर से ब्याह कर ससुराल आई विवाहिता को मीट खाना पसंद नहीं था। रविवार को पति गुरुदयाल (19) पुत्र शिवनाथ घर में मीट लाकर बनवाने लगा। जिसको देख नवविवाहित पत्नी रेशमा विरोध करने लगी। जिसको लेकर दोनों में कहासुनी हो गयी। कहासुनी बढ़ती देख परिजनों ने जानकारी न होने की बात कह मामला शांत करवा तो दिया लेकिन कहासुनी से आहत रेशमा व गुरुदयाल ने घर में रखे जहरीले कैमिकल को पी लिया। जिसके कुछ ही देर बाद दोनों की हालत बिगड़ने लगीं। हालत बिगड़ती देख परिजनों ने आनन-फानन में कस्बा खमरिया में एक डॉक्टर के निजी अस्पताल ले गये। वहां हालत गंभीर देख उक्त डॉक्टर ने दोनों को जिला अस्पताल भेज दिया। जहां इलाज के दौरान पत्नी रेशमा की मौत हो गयी। वहीं पति गुरदयाल की हालत चिंताजनक बनी हुई है। अचानक घटित हुई घटना के बाद परिवार आई खुशियां मातम में बदल गयी है।

Comments