छह रोडवेज कर्मियों सहित मिले 10 कोरोना पॉजिटिव, एक की मौत
देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। जनपद में कोरोना से संक्रमित होने के मामले प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे है। रविवार को आई 396 लोगों की रिपोर्ट में आठ लोग कोविड-19 से संक्रमित पाये गये। इसके अलावा तीन पाॅजिटिव रिपोर्ट प्राइवेट लैब से प्राप्त हुई है। वहीं कोरोना से संक्रमित एक व्यक्ति की बरेली में इलाज के दौरान मौत हो गयी।
बताते चले कि बीते 24 घंटे में कुल 396 रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिनमें आठ पॉजिटिव एवं शेष 388 नेगेटिव है। इसके अतिरिक्त तीन पॉजिटिव रिपोर्ट प्राइवेट लैब से प्राप्त हुई है। लखीमपुर तहसील के मोहल्ला शिवकालोनी में दो लोग संक्रमित मिले। वहीं तहसील गोला में सभी छह रोडवेज कर्मियांे की रिपोर्ट पाजिटिव आयी है, जिनके सैम्पल एक रोडवेज कर्मी के संक्रमित मिलने के बाद बीते दिवस लिये गये थे। उपरोक्त रोडवेज कर्मी गोला तहसील के मोहल्ला श्यामनगर में, तीरथ, भरतभूषण कालोनी, अलीगंज रोड मूड़ा चैराहा में, मोहल्ला हाफिजपुर, तथा पंजाबी कालोनी के वासिन्दे हैं। वहीं पलिया तहसील के सुभाषनगर मोहल्ले में एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है, जिसकी प्राइवेट लैब से रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इसके मोहम्मदी तहसील के बिचपरी में एक व्यक्ति संक्रमित है, जिसकी भी रिपोर्ट प्राइवेट लैब से प्राप्त हुई है। एक रिपोर्ट प्राइवेट लैब से जनपद खीरी की प्राप्त हुई है। इधर 65 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति कई असाध्य रोगों से ग्रसित थे। जो बरेली के राम मूर्ति चिकित्सालय में एडमिट थे। जिनकी विगत दिवस 24 जुलाई मृत्यु हो गई थी। इसी के साथ रविवार को छह संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ होकर डिस्चार्ज कर दिए गए है। बता देंं कि जनपद में अब तक कुल 302 पॉजिटिव केस मिले, जिनमें उपचार उपरांत 195 पॉजिटिव व्यक्ति पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज कर दिए गए। वर्तमान में जनपद में कुल 105 एक्टिव पॉजिटिव केस है।
Comments
Post a Comment