शहरी क्षेत्रो में पांंच और नई टीमोंं का गठन किया जाये- जिलाधिकारी
कांटेक्ट ट्रेसिंग का कार्य और बेहतर ढंग से किया जायेंः-पुलकित खरे
फैज़ी खान
हरदोई- कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में कोविड-19 के प्रभावी रोकथाम के लिए एक आवश्यक बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत यह आवश्यक है कि मास्क पहनने, सेनिटाइजेशन एवं शोसल डिस्टेन्सिग का पालन करने के लिए लोगो को अधिक से अधिक प्रेरित किया जाये, तथा पॉजीटिव आने पर सम्बन्धित व्यक्ति के कांटेक्ट ट्रेसिंग का कार्य और बेहतर ढंग से किया जायें। उन्होने कहा कि जो भी कन्टेनमेन्ट जोन बनाये जाये उनमें सभी का एन्टीजेंट टेस्ट किया जाये। उन्होने कहा कि कोविड-19 महामारी से सक्रिय मरीजों को होम आइसोलेशन एप डाउनलोड कराया जाये। शहरी क्षेत्रो में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पॉच और नई टीमो का गठन किया जाय। बैठक में फीडिंग कार्य करने वाले आपरेटरों की ट्रेनिंग के सम्बन्ध में भी विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी सूर्यमणि त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट जंग बहादुर, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम सहित नोडल चिकित्सकगण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment