बाढ़ का फ़ायदा उठाकर जंगल में लकड़ी काट रहे चार लकड़ कट्टे गिरफ़्तार

बाढ़ का फ़ायदा उठाकर जंगल में लकड़ी काट रहे चार लकड़ कट्टे गिरफ़्तार



कड़ी मशक्क़त के बाद चारों हमलावरों को विभागीय टीम ने दबोचा


कमलेश जायसवाल
खमरिया खीरी। उत्तर खीरी वन रेंज धौरहरा के ईसानगर क्षेत्र में गुरुवार की रात जंगल में गश्त कर रही वन विभाग की टीम को कैरातीपुरवा के वनक्षेत्र के जंगल में चोरी छिपे प्रतिबंधित शीशम के पेड़ों को काट रहे लकड़ कट्टों की जानकारी हुई । 


जिसको देख वन रक्षक सतीश मिश्रा, ऋषभ प्रताप सिंह, सत्यप्रकाश वर्मा, चालक कमाल अहमद व वाचर विजय आदि गहरे पानी में तैरकर मौके पर पहुँचे। गहरे पानी में ही पेंड काट रहे लकड़ी माफियाओं को तरफ से घेर लिया। अपने आपको घिरा देखकर इन माफियाओं ने आरा कुल्हाड़ी व लाठियों से टीम पर हमला बोल दिया। इन हमला करने वालों में थाना क्षेत्र के मंझरी गांव निवासी पूरन, सुरेश, यशपाल व प्रमोद आदि शामिल थे। जिसमें वाचर विजय को चोट लग गई है। बावजूद पूरी टीम ने एकजुटता दिखाते हुए चारों को पकड़ लिया। शुक्रवार को वन क्षेत्राधिकारी अनिल शाह ने सभी पर कागजी कार्यवाही कर चारों को जेल भेजने की कार्रवाई कर दी है।

Comments