स्वर्ण महासंघ फाउंडेशन की टीम ने कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान

स्वर्ण महासंघ फाउंडेशन की टीम ने कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान



अभिषेक श्रीवास्तव
सीतापुर। स्वर्ण महासंघ फाउंडेशन की युवा टीम द्वारा कोरोना योद्धाओं का सम्मान कार्यक्रम लगातार जारी है। इसी क्रम में सोमवार 27 जुलाई को टीम के युवा प्रभारी अनुज त्रिवेदी व लोकांत दीक्षित ने मिश्रित क्षेत्राधिकारी अभय प्रताप मल्ल व मछरेहटा थाना प्रभारी का नाम अजय कुमार यादव को सम्मान पत्र स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसी के साथ पत्रकार संदीप श्रीवास्तव, पुलकित शर्मा, खैराबाद चौकी प्रभारी विपिन कुमार व उमेश चौरसिया नवीन चौक प्रभारी का सम्मान किया गया। इस अवसर पर संगठन के प्रभारी ने बताया कि हमारा संगठन कोरोना के दौरान कार्यरत लोगों का लगातार सम्मान कर रहा है तथा साथ में उनकी दिलेरी को सलाम भी कर रहा है। राष्ट्रहित में कार्य करने वाले इन कोरोना योद्धाओं के कार्य की सदैव सराहना की जानी चाहिए। आज का समय ऐसा है कि अगर यह कोरोना योद्धा अपना काम इमानदारी से ना करते तो देश में स्थित बहुत ही अधिक भयावह हो जाती। ऐसे में इन सभी की कड़ी मेहनत ने ही आज देश को कोरोना के खिलाफ एक मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया है। ऐसे में इनका सम्मान संस्था का सम्मान है।

Comments