निकल आई बंदूकें फिर जमकर चले लाठी-डंडे, दर्जनभर हुए घायल

निकल आई बंदूकें फिर जमकर चले लाठी-डंडे, दर्जनभर हुए घायल




अपना दबदबा बनाने के लिए हवा में लहराई गई बंदूकें

कमलेश जायसवाल
खमरिया खीरी। ईसानगर थाना क्षेत्र के ग्राम चंदौली गौढी में जमीन जोतने को लेकर रविवार को कटौली निवासी शैलेन्द्र कुमार पुत्र देवतादीन व मोचनापुर निवासी श्रीपाल पुत्र बेंचेलाल में कहासुनी के दौरान धारदार हथियार व बंदूकें निकल पड़ी। हांलाकि बंदूकें केवल अपना दबदबा बनाने के लिए ही दिखाई गई। वहीं एक दूसरे में देखते ही देखते दर्जनों लोग आपस मे भिड़ गये। काफ़ी देर तक दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडों व धारदार हथियारों से मारपीट हुई जिसमें दर्जन भर लोग लहूलुहान होकर गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान बीच बराव करने गए जमुना, कैलाश, मिश्रीलाल, राजेश, रामकिशुन, ब्रजमोहन, छोटकन्नू, दीपू, साधु को भी लाठी डंडों का शिकार बनना पड़ गया। अचानक हुई मारपीट में घायलों को देख क्षेत्र में अफ़रातफ़री का माहौल बन गया। 


सायं को दोनों पक्ष थाने पहुँचकर एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाकर शैलेन्द्र पुत्र देवतादीन ने गुड्डू, ध्यानू,  लाला, श्रीपाल, सुरेश, दिनेश, रिंकूँ, खडेपाल, रितेश, अच्छेलाल, निवासी कटौली के खिलाफ तहरीर दी। वहीं श्रीपाल ने भोले, छोटेलाल, ज्ञान, देवीशरण, आदि के ख़िलाफ़ मारपीट की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। तहरीर पाकर थाना पुलिस ने देर रात दोनों पक्षों के घायलों को मेडिकल जांच के लिए भेज कार्यवाही शुरू कर दी।

Comments