राम मंदिर पर शुरू राजनीति, क्या बढ़ जाएगी भूमि पूजन की तारीख!
फैज़ी खान
केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
कौशांबी- राम मंदिर पर राजनीति खत्म होने का नाम नहीं ले रही शुरुआत से ही राजनीति को लेकर विवाद दो में चल रहे राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब देश के प्रधानमंत्री स्वयं राम मंदिर का भूमि पूजन करने के लिए 5 अगस्त को अयोध्या जाने वाले हैं। ऐसे में राम मंदिर निर्माण पर राजनीति फिर शुरू हो गई है।आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी ने भूमि पूजन की तारीख को बढ़ाने की मांग की है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी व सरकार की ओर से क्या प्रतिक्रिया आती है इसका अधिक लोगों को इंतजार है।
कौशांबी में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद व प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने अपने एक दिवसीय दौरे पर पत्रकारों से रूबरू होते हुए इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या स्थिर होने लगी है। दिल्ली में 42 कोरोना टेस्ट लैब संचालित है। अब यूपी में भी दिल्ली सरकार का मॉडल लागू करना चाहिए। यूपी में 24 लैब हैं। यहां भी प्रत्येक जिले में टेस्टिंग लैब होना चाहिए। मीडिया ने जब पूछा कि क्या कोरोना काल मे प्रधानमंत्री राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन करना चाहिए। इस पर उन्होंने कहा कि यह एहतियात प्रधानमंत्री जी को खुद ही बरतना चाहिए। लेकिन क्या वास्तव में सारी बातें जमीन पर फॉलो हो पाएंगी। यह तो 5 तारीख को ही पता चल जाएगा। प्रधनमंत्री को राम मंदिर निर्माण की तारीख को बढ़ाना चाहिए था। क्योंकि ऐसे कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पाता। हालांकि पीएम ने खुद ही 200 लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने की बात कही है। आगे कहा कि इस संकट काल मे धार्मिक आयोजन स्थगित होना चाहिए। चाहे वह कांवड़ यात्रा हो, चाहे ईद का हो, चाहे नमाज को, चाहे पूजा का हो, सभी को इस संकट काल में स्थगित करना चाहिए। उन्होंने अपनी सफाई देते हुए कहा कि मैं किसी धर्म के खिलाफ नहीं हूं। पर, इस आयोजन को स्थगित कर देते तो शायद ज्यादा अच्छी तरीके से होता। और भी लोगो को शामिल किया जा सकता था, लेकिन यह तो प्रधानमंत्री जी का निर्णय है। प्रेसवार्ता के बाद उन्होंने कार्यकताओं के साथ बैठक कर यूपी में कोरोना को लेकर प्रत्येक जिले में हेल्प लाइन जारी करने पर चर्चा किया।
Comments
Post a Comment