मार्कशीट व अन्य कागज ले जाने में रुचि नहीं ले रहे प्रधानाचार्य

मार्कशीट व अन्य कागज ले जाने में रुचि नहीं ले रहे प्रधानाचार्य



आजाद
लखीमपुर-खीरी। करीब एक हफ्ते से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में आ चुकी इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों की मार्कशीट व उनके प्रमाण पत्र अभी भी रखे हुए हैं। विद्यालयों के प्रधानाचार्य और प्रबंधक इन्हें अपने विद्यालय में मंगाकर विद्यार्थियों को वितरित कराने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं। साथ ही कक्षा नौ व 11 के वर्ष 2021 की परीक्षा के लिए पंजीकरण के फार्म भी आ चुके हैं।

जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. आरके जायसवाल ने बताया कि समय रहते प्रधानाचार्य अपने कागज प्राप्त कर लें अन्यथा की स्थिति में वे जिम्मेदार होंगे। एक हफ्ता पूरा होने को है और ज्यादातर विद्यालयों के अंकपत्र प्रमाण पत्र पंजीकरण के फार्म सभी कुछ उनके कार्यालय में रखे हुए हैं उन्होंने कहा है कि प्रबंधक और प्रधानाचार्य विद्यालय के किसी जिम्मेदार व्यक्ति को कार्यालय भेजें जोकि कोविड-19 के तहत सभी नियमों का पालन करता हूं मास्क लगा कर आना जरूरी है। साथ ही शारीरिक दूरी का भी ध्यान रखें। उन्होंने बताया कि कक्षा नौ और 11 के जो फॉर्म आ चुके हैं उन्हें भरवाने में भी प्रधानाचार्य शीघ्रता करें जिससे पंजीकरण में आसानी हो।

Comments