कच्ची शराब के साथ सात हुए गिरफ्तार
फैज़ी खान
हरदोई- जिलाधिकारी पुलकित खरे के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी रविशंकर के नेतृत्व में जनपद में चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 27 जुलाई को थाना कोतवाली देहात के ओम नगर कंजर पुरवा, ओम पुरी कंजर पुरवा, कौढा कन्जड़ पुरवा तथा हर सिंह पुर ग्राम में आबकारी और पुलिस की संयुक्त आकस्मिक दबिश दी गई। दबिश दौरान सघन तलाशी में लगभग 140 लीटर कच्ची शराब तथा लगभग 12 सौ किलोग्राम लहन तथा तीन भटिया बरामद हुई। कुल 7 अभियुक्तों छाया पत्नी पिंटू, पूजा पत्नी विनोद, सुशीला पत्नी रामबाबू निवासी ओम नगर कंजर पुरवा ,हेमलता पत्नी गोविंद, मनीषा पत्नी बदन सिंह, निवासी ओमपुरी कंकड़ पुरवा, कमला पत्नी मन्ना निवासी कौढा कजडपुरवा, मुकेश पुत्र स्वर्गीय विजय करण निवासी हरसिंहपुर थाना कोतवाली देहात को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की धारा 60 तथा 60(2) के तहत कार्रवाई की गई। आबकारी टीम में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र एक रामॢअवध सरोज, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 5 अखिलेश बिहारी वर्मा, हेड कांस्टेबल जितेंद्र गुप्ता, उपेंद्र सिंह तथा कांस्टेबल चंद्र मोहन सिंह, पंकज कुमार तथा थाना कोतवाली देहात से उपनिरीक्षक विनोद दिवेदी, संतोष शुक्ला, हेड कांस्टेबल दिनेश, कांस्टेबल अनिल, अक्षय, शिवम, छाया, सीमा, ज्ञानेन्द्र मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment