सीतापुर- पुलिस ट्रेनिंग महाविद्यालय के 19 मरीज सहित 33 मिले पॉजिटिव
अभिषेक श्रीवास्तव
केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
सीतापुर- जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या अब चिंता का सबब बन गई है। रविवार सुबह आयी जांच रिपोर्ट में कोरोना के 33 नए केस आये सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा आर्म्स पुलिस ट्रेनिंग महाविद्यालय के 19 केस शामिल हैं। इसके अलावा शहर कोतवाली में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है चार पुलिस कर्मी भी पॉजिटिव निकलें हैं। साथ ही ज़िला अस्पताल, रामपुर मथुरा सीएचसी, थाना परिसर समेत अन्य स्थानों पर 10 और केस सामने आए हैं जिले में इन दिनों काफी तेजी से कोरोना के मरीजों के सामने आने से जिला प्रशासन के लिए और भी चुनौतियां सामने खड़ी हो गई हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग भी कोरोना के संक्रमण से अछूता नहीं रहा है। बड़ी संख्या में मरीजों के सामने आने से जनपद के लोगों में कहीं न कहीं डर देखने को मिल रहा है। हालांकि रिकवरी रेट के लगातार बढ़ने के कारण शासन और प्रशासन इस स्थिति को बेहद गंभीर नहीं मान रहा है। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी इससे निपटने के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं हालांकि तेजी से बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन को अपने इंतजामात को और तेजी से बढ़ाना पड़ेगा।
Comments
Post a Comment