हरदोई- 225 लाभार्थियों का छह दिवसीय प्रशिक्षण हुआ पूरा

225 लाभार्थियों का छह दिवसीय प्रशिक्षण हुआ पूरा




फैज़ी खान
हरदोई- भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वार संचालित विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत उद्योग विभाग हरदोई द्वारा विभिन्न ट्रेडों में चयनित लाभार्थियों का 6 दिवसीय कौशल वृद्धि प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन एसएस इन्स्टीट्यूट के सभागार में किया गया। मौके पर लोहार, सुनार, नाई, राजमिस्त्री, दर्जी, हलवाई, कुम्हार, मोची बढ़ई कुल 09 ट्रेडों में 25-25 लाभार्थी कुल 225 लाभार्थियों को 06 दिवसीय कौशल वृद्धि का प्रशिक्षण शहरी आजीविका केन्द्र, लखनऊ द्वारा प्रदान करते हुए उन्हें प्रमाण पत्र एवं टूल किट्स का वितरण किया गया।
        मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे करागरों से बात की गयी है तथा उनके द्वारा प्रशिक्षण अवधि में तैयार किए गए माॅडलों का भी अवलोकन किया गया। राजमिस्त्री द्वारा भवन का माॅडल बनाया गया था, सुनार द्वारा विभिन्न आभूषणों के डिजाइन तैयार किए गए थे, उसी प्रकार कुम्हारी कला के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा मिट्टी की मूर्तियाॅं एवं वर्तन बनाये गये थे, मोची ट्रेड के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा जूता बनाये गये। साथ ही बढ़ई कला के युवाओं द्वारा विभिन्न फर्नीचर के डिजाइन तैयार किए गए थे। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रशिक्षणार्थियों के कौशल की सराहना की गयी है। 



प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं द्वारा अवगत कराया गया कि वह महानगर यथा पुणे, मुम्बई एवं दिल्ली जैसे महानगरों में कार्य कर आजीविका कमा रहे थे, परन्तु कोरोना के कारण उनके उद्योग प्रभावित होने से वह गांव आ गये थे तथा उद्योग केन्द्र के माध्यम से आवेदन कर उनके द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर, टूल किटस प्राप्त कर लिया जायेगा तथा गांव में ही स्वरोजगार प्रारम्भ किया जाये। 
       
मौके पर कुल प्रशिक्षाणर्थियों द्वारा सरकार से बना बनाया माल विभिनन विभागों में विक्रय कराने का अनुरोध किया गया वहीं कुम्हारी एवं बढ़ई ट्रेडों के युवकों द्वारा मिट्टी एवं  लकड़ी के उपलब्धता हेतु सरकार से सुविधा दिलाने का अनुरोध किया गया।

   

अन्त में मुख्य विकास अधिकारी सभी प्रशिक्षणार्थियों को सीखे गये हुनर का प्रयोग अपने व्यवसाय में कुशलता पूर्वक करने की अपेक्षा के साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। मौके पर श्री संजय कुमार, उपायुक्त उद्योग केन्द्र एवं श्री सुनील कुमार आयोजक प्रशिक्षण कार्यक्रम उपस्थित रहे।

Comments