देश में कोरोना की यह है स्थिति, क्या हुआ है सुधार
देव श्रीवास्तव
केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
भारत में तेजी से बढ़े कोरोना के मामलों को लेकर केंद्र सरकार सहित राज्य सरकारों द्वारा भी तमाम कदम उठाए जा रहे हैं। ऐसे में देश में कोरोना की स्थिति में काफी सुधार हुआ है। हालांकि अभी हमें सतर्क रहने की जरूरत है और सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करने की जरूरत है। आइए हम आपको 26 जुलाई सुबह 8 बजे तक की कोरोना स्थिति से रूबरू कराते हैं। यह आंकड़े सरकार द्वारा जारी किए गए हैं।
देश में वर्तमान समय में कुल 4 लाख 67 हजार 882 सक्रिय मामले हैं। वहीं पूरे देश में अब तक ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 8 लाख 50 हजार 577 है। अगर कोरोना से मौत की बात करें तो यह अभी महज 320063 है। सभी भारतीयों के लिए यह एक राहत देने वाली खबर है क्योंकि लगातार रिकवरी रेट बढ़ता जा रहा है। इससे यह बात साफ हो गई है कि भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों का सही उपचार हो रहा है। वहीं अभी देश में आपातकाल जैसी स्थिति नहीं है। हालांकि सरकार आज भी लोगों से यह आग्रह कर रही है कि बहुत जरूरी होने पर ही अपने घर से निकले, लॉक डाउन का पालन करें, सामाजिक दूरी की सलाह का पालन करें। ताकि आप स्वयं और आपका परिवार समुदाय सुरक्षित रह सकेंं।
Comments
Post a Comment