रक्षाबंधन पर आने या जाने के लिए इस बार बहनों को लेना पड़ेगा टिकट

रक्षाबंधन पर आने या जाने के लिए इस बार बहनों को लेना पड़ेगा टिकट



पहली अगस्त से छह अगस्त तक होगा बसों का पर्याप्त संचालन

आजाद
लखीमपुर-खीरी। रक्षाबंधन का पर्व तीन अगस्त को मनाया जाएगा, लेकिन इस बार बहनों को निशुल्क नहीं बल्कि पैसे लगाकर अपने भाइयों के पास जाना आना पड़ेगा।कोविड-19 के चलते,रोडवेज घाटे के कारण इस बार यह सुविधा नहीं दे सकेगा। परिवहन विभाग ने इस बार किसी तरह की छूट न देते हुए बल्कि किराया लेकर ही बसों की सुविधा देने का निर्णय किया है। इसके साथ ही त्यौहार को देखते हुए बसों का संचालन बढ़ा दिया जाएगा।

रक्षाबंधन के पर्व पर इस बार बहनों को निशुल्क यात्रा करने का मौका नहीं मिलेगा बल्कि एक अगस्त से छह अगस्त तक बसों के संचालन की पूरी सुविधा रहने से उन्हें आवागमन में कोई दिक्कत नहीं होगी।एआरएम रोडवेज एसपी सिंह ने बताया कि इस बारे में परिवहन विभाग के प्रबंध निदेशक राजशेखर के द्वारा सभी जिलों के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक व क्षेत्रीय प्रबंधकों को जो पत्र भेजा गया है उसके मुताबिक जिन स्टेशनों की सवारियां ज्यादा होगी वही के लिए बसें बढ़ाई जाएंगी।बसों में सैनिटाइजर की व्यवस्था पर्याप्त रहेगी। शारीरिक दूरी का ध्यान रखते हुए क्षमता से अधिक सवारियां कहीं नहीं बैठाई जाएंगी।उन्होंने बताया कि प्रबंध निदेशक के निर्देशों के मुताबिक सभी स्टॉपेज की सवारियां बैठाई जाएंगी, यदि कोई बस भर चुकी है तो इसके बाद अतिरिक्त सवारियों के लिए अगली बस चालू की जाएगी, न कि उसी बस में ज्यादा सवारियां भरी जाएंगी संचालन संबंधी सभी दिशा निर्देश चालक परिचालकों को दे दिए गए हैं।

Comments