यहां विवाद के बाद फिल्मी अंदाज में चली ताबड़तोड़ गोलियां, कई घायल
यहां भैंस चराने को लेकर हुए विवाद में लाठी-डंडों के साथ हुई कई राउंड फायर, कई घायल
अभिषेक श्रीवास्तव
केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
सीतापुर- भैंस चराने को लेकर दो पक्षों में अचानक विवाद हो गया। इसके बाद दोनों पक्षों में पहले तो जमकर लाठी-डंडे चले, इसी बीच कई राउंड फायर भी हुई। जिसमें दो लोगों को गोली लगी है, वहीं एक को सिर्फ में गंभीर चोट आई है। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में एफआईआर दर्ज कर दोषी चार आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार थाना रामकोट के गांव ओबरी में गद्दी जाति के दो पक्षों में भैंस चराने की बात को लेकर अचानक विवाद शुरू हो गया। जिसके बाद दोपहर करीब 2 बजे दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। इसी बीच कई राउंड फायर भी हुई। पुलिस के मुताबिक प्रथम पक्ष के जमील उर्फ मगरे पुत्र सुमेर गद्दी के हाथ के नीचे और शीबू पुत्र कमरुद्दीन गद्दी को पीठ के पास फायर आर्म्स इंजरी हुई है। वहीं द्वितीय पक्ष के शमशाद पुत्र उस्मान अली को सिर में चोट आई है।
यहां देखें लाइव वीडियो
सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मौके पर पुलिस अधिकारियों के साथ भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। मामले में रामकोट थाना पुलिस द्वारा घटना में दोषी चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। साथ ही प्रयुक्त दो अवैध तमंचा व कारतूस बरामद कर लिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Comments
Post a Comment