अपराधी की आंखों के सामने कुर्क होती रही उसकी संपत्ति और वह बस देखता रह गया

अपराधी की आंखों के सामने कुर्क होती रही उसकी संपत्ति और वह बस देखता रह गया


देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर-खीरी। अपराधियों की कमर तोड़ने की जो मुहिम इन दिनों योगी सरकार ने चला रखी है, उससे अपराधियों के हौसले पस्त होते नजर आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला थाना हैदराबाद क्षेत्र के अंतर्गत देखने को मिला। जहां गैंगेस्टर एक्ट के एक अभियुक्त की लाखों रुपए की संपत्ति की कुर्की उसकी आंखों के सामने कर दी गई।


पुलिस मीडिया सेल द्वारा मिली जानकारी के अनुसार जिला अधिकारी के आदेश के क्रम में थाना हैदराबाद पुलिस द्वारा यूपी गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त आलोक जयसवाल पुत्र जागेश्वर प्रसाद निवासी ग्राम बिहारीपुर थाना हैदराबाद की संपत्ति की कुर्की की कार्यवाही शुक्रवार को की गई। इस दौरान लाखों रुपए की संपत्ति जप्त की गई है। आलोक पर गैरकानूनी ढंग से संपत्ति अर्जित करने का मामला भी दर्ज है। जिसके तहत वह जेल भी जा चुका है। साथ ही वह कुछ ही दिन पहले बेल पर कोर्ट से छूट कर आया है। प्रशासन और पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई उसकी आंखों के सामने हुई है। इस दौरान घर में रखे सामान में फ्रिज, बैटरा, पंखा, बड़ा बक्सा, स्टेपलाइजर 5केवी, इनवर्टर, डहराकोठी, सोलर पैनल, इंजन, कल्टीवेटर, चारा काटने की मशीन, एक गाय और एक भैंस की कुर्की की गई है।

Comments