लापता युवक का कुएं से बरामद हुआ शव
देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। थाना मितौली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भदहा से तीन दिन पूर्व लापता हुये युवक का शव गांव के दक्षिण तरफ कुएं से बरामद हुआ।
भदहा गांव निवासी मृतक की मां रामपति पत्नी स्व. मिश्रीलाल ने थाना मितौली में तहरीर देते हुए बताया कि उसका पुत्र सहबू उम्र 26 वर्ष तीन दिन से लापता था। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना मितौली में दर्ज कराई गई थी। रविवार को जब ग्रामीणों ने शौच के लिए गांव के दक्षिण तरफ गए तो उन्हें कुछ दुर्गंध मालूम पड़ी, जब ग्रामीणों ने देखा कुए में एक लाश दिखाई पड़ी, तो गांव में लोगों को बताया। गांव में तीन दिन से गायब सहबू की लाश हो सकती है शक के आधार पर उनकी मां को बताया। उन्होंने जाकर देखा इसमें सहबू की लाश पानी में उतराती हुई दिखाई दी। ग्रामीणों ने मितौली ग्राम प्रधान सहित थानाध्यक्ष को दूरभाष पर सूचना दी। सूचना पर थाना अध्यक्ष अनिल कुमार सैनी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर लाश को बाहर निकाला और सील कर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष मितौली ने बताया शव पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट आने पर ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी।
Comments
Post a Comment