हरदोई- स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में प्रदेश की नंबर वन नगरपालिका बनी मल्लावां

स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में प्रदेश की नंबर वन नगरपालिका बनी मल्लावां



फैज़ी खान केडीएस न्यूज़ नेटवर्क

हरदोई- स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में किए गए सर्वे के मुताबिक 25 से 50 हजार जनसंख्या वाली नगर पालिका में नगर पालिका मल्लावां को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। इससे पहले यह खिताब हरदोई की शाहबाद नगरपालिका को मिला था।


स्वच्छ सर्वेक्षण अवार्ड समारोह 2020 के अन्तर्गत देश की 16 नगर पालिकाओं को स्वच्छता के लिए किए गए कार्यों के प्रति आम जनमानस से फीडबैक प्राप्त करते हुए चयन किया गया है। उक्त नगर पालिकाओं में हरदोई जनपद की नगर पालिका मल्लावाॅ को 25 से 50 हजार जनसंख्या वाली कैटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। स्वच्छता सर्वेक्षण के दौरान चार माध्यम से आम नागरिक से स्वच्छता के सम्बंध में  प्रतिक्रिया प्राप्त की गईं।



उक्त  प्रक्रिया में आम जनमानस से टोल फ्री नम्बर 1969 पर काॅल करके, विभाग के वेब पोर्टल, स्वच्छता एप या सर्वेक्षण में लगी टीम को अपनी राय प्रदान कर सकते थे, इन चारों माध्यम से आम जन मानस से प्राप्त फीडबैक के आधार पर नगरपालिकाओ का चयन किया गया है, नगर पालिका के ईओ मुकेश निगम अध्यक्ष अंकित जयसवाल और विशाल जयसवाल का इसके पीछे अहम योगदान रहा है हालांकि स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रथम स्थान आने पर हरदोई के जिलाधिकारी रहे पुलकित खरे को सम्मानित किया गया है।

Comments