संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब किनारे मिला लापता छात्रा का शव
सूरज गुप्ता
केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर खीरी। सोमवार को बोर्ड परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने गई इंटर की छात्रा की लाश मंगलवार की सुबह गांव के बाहर तालाब के पास बरामद हुई है। छात्रा के कपड़े फटे हुए है व गले पर चाकू से रेते जाने के निशान मिले है। परिवार ने आशंका जताई है कि छात्रा की रेप के बाद गला काट कर हत्या कर दी गई है।
बताते चले नीमगांव थाना क्षेत्र के एक गांव की छात्रा एक दिन पहले बोर्ड परीक्षा व स्कॉलरशिप का ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए नीमगांव गई थी, तभी से वह लापता थी। घरवालों ने उसकी तलाश आसपास के इलाके में कि लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। मंगलवार की सुबह एक गांव के बाहर तालाब के पास उसकी लाश बरामद हुई है। छात्रा के कपड़े फटे हुए हैं और गले पर गहरा निशान है। आशंका जताई जा रही है कि छात्रा की रेप के बाद निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। घटना की सूचना पर डीएम शैलेन्द्र कुमार व एसपी सतेंद्र कुमार सहित एडिशनल एसपी अरुण कुमार सिंह भी पहुंचे हैं। खीरी जिले में दलित छात्रा के साथ रेप के बाद हत्या का यह दूसरा मामला है।
यहां देखें वीडियो
इससे पहले ईसानगर में करीब डेढ़ हफ्ते पहले एक दलित छात्रा की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी। उस मामले में सियासी दलों ने पुलिस और सरकार को जमकर घेरा था। अभी उस मामले से प्रशासन को राहत भी नहीं मिली थी कि यह वारदात हो गई।
मामले में एसपी खीरी सतेंद्र कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फौरी तौर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता। मामले में पुलिस जांच कर रही है। दोषी के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।
Comments
Post a Comment