प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य शुरू कराएं विकास कार्य, सरकार भी कर रही है काम- अजय मिश्र

प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य शुरू कराएं विकास कार्य, सरकार भी कर रही है काम- अजय मिश्र 




देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क

निघासन खीरी। ब्लाक सभागार में प्रधान व क्षेत्र पंचायत की बैठक सम्पन्न हुई। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि खीरी सांसद अजय मिश्र टेनी व विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक शशांक वर्मा ग्राम प्रधानों द्वारा बारी-बारी से मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि सरकार का प्रवधान है कि पन्द्रहवीं बित्त के अन्तर्गत शमशानघाट के शौन्दर्यकरण के लिये धनराशि ग्राम पंचायत के माध्यम से 70% धनराशि ग्राम पंचायत के माध्यम से खर्च किया जाएगा और प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों से कहा कि जन सेवा का कार्य करें। सरकार ने भी कोरोना काल में भी विकास कार्य चालू किए हुए हैंं। 



हर महीने पात्रता के आधार पर नि:शुल्क राशन दिया जा रहा है और हर महीने नि:शुल्क गैस सिलेंडर वितरण और पंजीकृत श्रमिकों को एक हजार रुपये, विधवा वृद्ध विकलांग सभी को हर महीने पेंशन उपलब्ध कराई जा रही है। क्षेत्रीय विधायक ने भी संबोधन किया। इसके आजीविका मिशन के तहत समूह की महिलाओं द्वारा बनाए गए माक्स का बितरण सांसद विधायक के द्वारा प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को दिया गया। जिससे क्षेत्र में जरूरतमंदो को बंट सके। इसके बाद खीरी सांसद गेस्टहाउस में जाकर लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान, सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय,नागेंद्र सिंह सेंगर,रतीराम लोधी, प्रेम पति दिवाकर, खण्ड विकास अधिकारी आलोक वर्मा, पूर्ति अधिकारी सुशील कुमार, हरीश पाण्डेय, अमन अवस्थी, शशिकांत चतुर्वेदी, पिंटू कनौजिया, कृषि रक्षा इकाई प्रभारी, जयपाल, बाल विकास परियोजना प्रभारी मंजूरानी, प्रधान केडी वर्मा, प्रधान संतोष लोधी प्रधान, दामोदर वर्मा प्रधान, रमेश लोधी प्रधान, रामपाल मौर्य, ग्राम विकास अधिकारी, आकाश अवस्थी, अनिल वर्मा, उपदेश वर्मा, सनील पंकज, विवेक सिंन्हा, विनय मौर्या, पवन दिवेदी, स्वाती लोधी आदि ब्लाक के अधिकारी व कर्मचारी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

Comments