बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच ने जताई नाराज़गी
फैज़ी खान केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
हरदोई राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में एकत्रित होकर प्रदेश में हो रही लगातार अधिवक्ताओं की हत्याओं एवं उन पर हो रही दिन प्रतिदिन आपराधिक वारदातों पर चिंता जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को दिया है।
राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के जिला अध्यक्ष अनुराग पाठक ने ज्ञापन में बढ़ते आपराधिक मामलों को लेकर चिंता ज़ाहिर की है , और सूबे के मुख्यमंत्री से एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की है,
अनुराग पाठक ने कहा प्रदेश में हो रही लगातार अधिवक्ताओं की हत्या एवं उन पर हो रहे लगातार हमले को देखते हुए प्रदेश सरकार शीघ्र ही मध्य प्रदेश सरकार की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम का बिल विधानसभा में पास कर तत्काल लागू करे।
इस मौके पर राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव सेवक,युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री दीपक सिंह गौर, सुनीत शुक्ला, मीडिया प्रभारी आलोक श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment