खाद की 61 दुकानों पर हुई छापेमारी एक पर हुई एफआईआर
देव श्रीवास्तव
केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर-खीरी। जिले भर में खाद एवं पेस्टिसाइड की दुकानों पर गुरुवार को कृषि विभाग द्वारा छापेमारी की गई है। सभी दुकानों के नमूने भरे गए हैं, वहीं एक पर एफआईआर दर्ज की गई है।
जिला कृषि अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला रक्षा अधिकारी इंद्रेश गौतम व विभागीय टीम द्वारा जिले भर में स्थित खाद एवं पेस्टिसाइड्स की 61 दुकानों पर विभागीय छापेमारी की गई है। जिनमें 32 नमूने भरे गए हैं। 12 दुकानों को नोटिस दिया गया है। एक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। विभाग की इस कार्यवाही के बाद खाद माफियाओं में हड़कंप मच गया है, साथ ही नमूनों की जांच आने के बाद कई दुकानों को सीज करने की भी कार्रवाई हो सकती है।
इस छापेमारी के पीछे का जो प्रमुख कारण बताया जा रहा है वह खाद माफियाओं की सक्रियता है। ऐसा माना जा रहा है कि खाद माफियाओं से किसान परेशान है इनकी अच्छी सेटिंग के चलते खाद्य और कृषि से जुड़ी तमाम तरह की दवाइयां किसानों को सही मूल्य पर नहीं मिल रही हैं। वहींं इन दुकानों पर किसानों से मनमाना दाम भी वसूला जा रहा है। ऐसे में विभाग के पास कई शिकायतें भी आई थींं, जिन्हें लेकर ही इस तरह की कार्यवाही को शायद अंजाम दिया गया है।
Comments
Post a Comment