शाहजहांपुर: फॉरेस्ट गार्ड बनकर नौकरी दिलवाता था ठग, हुआ गिरफ्तार

शाहजहांपुर: फॉरेस्ट गार्ड बनकर नौकरी दिलवाता था ठग, हुआ गिरफ्तार



अमित कुमार शर्मा 

केडीएस न्यूज़ नेटवर्क


शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर में फर्जी फॉरेस्ट गार्ड बनकर तथा नौकरी लगवाने के नाम पर लोगो से लाखो रुपये ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर खुटार पुलिस ने एक ठग को गिरफ्तार कर लिया। ठग के कब्जे से पुलिस खाकी वर्दी, नेमप्लेट फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भी बरामद हुआ है। वहीं, तीन ठग अभी भी पुलिस को पकड़ से दूर है जिनकी तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है।


पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया कि, बुधवार को खुटार पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वन रक्षक बन कर तथा नौकरी दिलाने के नाम पर लोगो से ठगी करने वाले बुझिया तिकुनिया निवासी ठग सतनाम सिंह को उसके आवास से गिरफ्तार कर लिया। ठग के कब्जे से वन विभाग कर्मचारी की वर्दी, जूते, बेल्ट, नेम प्लेट व प्रभागीय वन अधिकारी अवध क्षेत्र लखनऊ मंडल एपी राय के नाम का एक फर्जी नियुक्ति भी बरामद हुआ है।



सतनाम में कई अहम राज खोले 

एसपी ने बताया कि, पूछताछ में सतनाम में कई अहम राज खोले है। सतनाम ने बताया कि उसके पिता सुरजीत, बंडा क्षेत्र के हाथी वाली गोहिवा निवासी इसरार व पड़ोस के जनपद लखीमपुर खीरी के थाना मैलानी क्षेत्र के मोहल्ला मोहम्मद जई निवासी व रिटायर्ड वन उपनिरिक्षक साबिर अली उसके साथ मिलकर वन विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर लोगो से रुपये ठगने का काम करते है । सतनाम के पास से बरामद फर्जी नियुक्ति पत्र भी रिटायर्ड वन उपनिरिक्षक साबिर ने दिया था। यही नही उक्त गिरोह ने खुटार निवासी रामदास से उनके पुत्र की नौकरी लगवाने के नाम पर तीन लाख रुपये भी ठग लिए थे।


पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया कि सतनाम व अन्य आरोपियों के खिलाफ  प्रथमिकी दर्ज की गई है। सतनाम को जेल भेजा जा रहा है तथा अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम द्वारा दबिश दी जा रही है।


हमें और अधिक पढ़ें सब्सक्राइब करें और शेयर करें।


Comments