दूरदर्शन पर पढ़ें कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थी, डीएम ने बताया टाइम टेबल
अभिषेक श्रीवास्तव
केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
सीतापुर- कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राओं को को कॉविड संक्रमण से बचाने के लिए उत्तर प्रदेश में सरकार ने कमर कस ली है। शायद यही कारण है कि इनकी पढ़ाई के लिए सरकार ने दूरदर्शन को जरिया बनाया है। जिससे इन छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बाधित न हो।
जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने बताया कि दिनांक 18 अगस्त 2020 से कक्षा 09 से 12 हेतु दूरदर्शन उप्र तथा स्वयंप्रभा-22 के माध्यम से वीडियो/वर्चुअल कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। कक्षा 9 एवं 11 हेतु स्वयंप्रभा चैनल-22 (डीटीएच, डिश टीवी तथा जीओ टीवी एप) पर प्रत्येक सप्ताह सोमवार से शुक्रवार तक पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 01 बजे तक कक्षाओं का संचालन होगा। जिसका पुनः प्रसारण (रिपीट) अपरान्ह 04.30 बजे से अपरान्ह 06.30 बजे तक किया जायेगा। इसी प्रकार कक्षा 10 एवं 12 के लिये दूरदर्शन उप्र (डीडी यूपी) पर प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार तक अपरान्ह 01 बजे से 02 बजे तक, अपरान्ह 02.30 बजे से 03 बजे तक तथा 03.30 बजे से 05 बजे तक एवं 05.30 बजे से 06.30 बजे तक कार्यक्रम प्रसारित किए जाएगे। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं से अधिक से अधिक उक्त कक्षाओं से लाभान्वित होने की अपील की है। इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक ने भी सभी छात्र छात्राओं से बढ़ चढ़कर इस डिजिटल माध्यम के जरिए अपनी पढ़ाई की तैयारी करने की अपील की।
Comments
Post a Comment