फीस नहीं जमा की तो नहीं मिलेगी टीसी, न ही होगा दूसरे विद्यालय में एडमिशन
हर हाल में जमा करनी होगी आपको फीस, जिला विद्यालय संघ ने लिया फैसला
अभिभावकों के साथ खड़ा है जिला विद्यालय संघ
आर्थिक रूप से कमजोर अभिभावकों के साथ होगी रियायत
देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर-खीरी। फीस माफी के मुद्दे पर फैली मांग और शंकाओं के मध्य जिले के प्राइवेट स्कूलों के प्रबंधकों की चारों संघों उनके सदस्यों द्वारा एक संयुक्त मीटिंग जिले के ग्रीन फील्ड एकेडमी महेवागंज में संपन्न हुई। जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि जिले के समस्त प्राइवेट विद्यालय फीस के मुद्दे पर राज्य सरकार एवं न्यायालय के निर्णयों का पूर्ण तरह पालन करेंगे। जिसके इसके अंतर्गत विद्यालय बंद रहने तक वाहन शुल्क नहीं लेंगे।
सत्र 2019- 20 का शुल्क लागू रहेगा। अभिभावक शुल्क एक साथ ना जमा करके मासिक शुल्क जमा कर सकते हैं।
जिले के सभी विद्यालयों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया किसी प्रकार की छूट दे पाना संभव नहीं है।
कोविड़ 19 काल में वित्तीय संकट झेल रहे अभिभावकों को (आर्थिक रूप से कमजोर) विद्यालय प्रबंधन अपने स्तर पर में सहायता प्रदान करेगा जिसके लिए इन्हें विद्यालय में साक्ष्य सहित प्रार्थना पत्र देना होगा।
इस बैठक में अन्य निर्णय में जिले का कोई भी प्राइवेट विद्यालय बिना टीसी के प्रवेश नहीं लेगा।
इस बैठक में स्व वित्त पोषित विद्यालय प्रबंध संघ के अध्यक्ष रघुवीर सिंह यादव संरक्षक स्वर्ण सिंह कंबोज अन ऐडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष रमनजीत सिंह जोहर, इंडिपेंडेंट प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष गुरु कृपाल सिंह मंगत, हरबंश सिंह अजमानी, अरविंद गुप्ता आर्यवर्त स्ववित्तपोषित प्रधानाचार्य प्रबंधक एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राजीव त्रिवेदी ,कमलेश शुक्ला ऋतुराज गोला से महेंद्र त्रिपाठी, कुलवंत सिंह चीमा, सतीश गुप्ता, मोहम्मदी से डॉ. गुरूमेजर सिंह, ढखेरवा से अफजल हुसैन, पलिया से उमेश गुप्ता, मुकेश अग्रवाल, बेहजम से पंकज सिंह राठौर, निघासन से मीनाक्षी कश्यप, आचार्य संजय मिश्रा, लखीमपुर सीएमएस के प्रबंधक विशाल सेठ, आदि सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य प्रबंधक प्रधानाचार्य व शिक्षक मौजूद रहे।
आप हमसे जुड़े हमे शेयर करें और फॉलो भी करें।
Comments
Post a Comment